JK: बांदीपुरा में लश्कर के दो आतंकी ढेर, दो जवान शहीद, चार जवान जख्मी
इस साल अब तक सुरक्षाबलों ने 169 आतंकियों को मार गिराया है, वहीं 61 जवान शहीद हो चुके हैं. पाकिस्तान की तरफ से इस साल अब तक 600 से ज्यादा बार सीजफायर का उल्लंघन हुआ है.
नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर में बांदीपुरा के हाजिन इलाके में आतंकियों और सेना के बीच आज सुबह मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया है. दुखद ये है कि इस एनकाउंटर में वायु सेना के दो जवान भी शहीद हुए हैं. चार जवान जख्मी हुए हैं.
मारे गए दोनों आतंकी लश्कर-ए-तयैबा के बताए जा रहे हैं. ये उसी गुट के आतंकी हैं जिन्होंने बीएसएफ जवान की हत्या की थी. बीती रात भी श्रीनगर के सनतनगर चौक पर आतंकियों ने सीआरपीएफ के काफिले पर हमला किया था.
सुरक्षाबलों को जानकारी मिली थी कि आतंकी इसी इलाके से गुजरने वाले हैं, इसलिए पहले ही हमले की तैयारी पहले से कर ली गई थी. जानकारी के मुताबिक मुठभेड़ फिलहाल रुक गई है लेकिन सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है.
इस हमले में वायुसेना के सार्जेट मिलिंद किशोर और कारपोरल निलेश कुमार नायन शहीद हो गए हैं. मिलिंद किशोर महराष्ट्र के रहने वाले थे.
इस साल अब तक सुरक्षाबलों ने 169 आतंकियों को मार गिराया है, वहीं 61 जवान शहीद हो चुके हैं. पाकिस्तान की तरफ से इस साल अब तक 600 से ज्यादा बार सीजफायर का उल्लंघन हुआ है.