Srinagar News: जम्मू-कश्मीर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, श्रीनगर में दो आतंकियों को किया ढेर
Srinagar News: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा है कि जवानों ने श्रीनगर में दो आतंकियों को मार गिराया है.
![Srinagar News: जम्मू-कश्मीर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, श्रीनगर में दो आतंकियों को किया ढेर Two terrorists killed by Jammu and Kashmir Police in Srinagar Srinagar News: जम्मू-कश्मीर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, श्रीनगर में दो आतंकियों को किया ढेर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/23/f206ef60e9ce2cb6926dab8385d5bef6_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Srinagar News: जम्मू-कश्मीर पुलिस को आज बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने कहा है कि जवानों ने श्रीनगर के अलोची बाग इलाके में दो आतंकियों को मार गिराया है. पुलिस महानिरीक्षक (कश्मीर) विजय कुमार ने बताया कि प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर/टीआरएफ का शीर्ष कमांडर अब्बास शेख और उसका सहयोगी (डिप्टी) शाकिब मंजूर मारा गया. यह बड़ी कामयाबी है.
उन्होंने कहा, ''हमें इलाके में उनकी मौजूदगी की जानकारी थी. सादी वर्दी में पुलिस के जवानों ने तत्काल इलाके को घेर लिया और आतंकवादियों को ललकारा, जिन्होंने उन पर गोलियां चलानी शुरू कर दी. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में गोलियां चलाई और ये दोनों मारे गए.’’
कुमार ने बताया, ‘‘ अब्बास शेख के इशारे पर शाकिब मंजूर ने कई हत्याएं की. उन्होंने इलाके में आतंक मचाया हुआ था.’’ इलाके के लोग इनसे परेशान हो चुके थे क्योंकि ये दोनों युवाओं को हथियार उठाने के लिए गुमराह कर रहे थे.
Two #terrorists killed by JKP in #Srinagar City. Further details shall follow: IGP Kashmir@JmuKmrPolice
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) August 23, 2021
वहीं श्रीनगर में आतंक से जुड़ी एक और घटना हुई. जहां ओल्ड श्रीनगर के ईदगाह इलाके में आतंकियों ने सीआरपीएफ के बंकर पर ग्रेनेड से हमला किया. इस हमले में एक जवान जख्मी हो गए.
21 अगस्त को भी जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादी मारे गए थे. विजय कुमार ने बताया था कि इनमें से एक आतंकवादी की पहचान वकील शाह के रूप में की गई है. पुलिस ने अन्य दो आतंकवादियों की पहचान अब्दुल हामिद चोपन और इलियास नजर के रूप में की. चोपन का बेटा आदिल भी आंतकवादी था और नागरिकों की हत्या में शामिल था. वह भी 2017 में एक मुठभेड़ में मारा गया था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)