जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, दो अलग-अलग मुठभेड़ में 4 आतंकी मारे गए
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को आज बड़ी कामयाबी मिली है. सुरक्षाबलों ने पुलवामा और कुलगाम में दो अलग-अलग मुठभेड़ में 4 आतंकियों को ढेर कर दिया.
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को ढेर कर दिया. घटनास्थल से हथियार भी बरामद किए गए हैं. पुलिस ने कहा कि दारूरा इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई है.
इससे पहले आज कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों को दक्षिण कश्मीर में कुलगाम जिले के चिनगाम इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिली थी, जिसके बाद बलों ने इस इलाके को घेर लिया और तलाश अभियान शुरू किया.
उन्होंने बताया कि तलाश अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई.
अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में दो आतंकवादियों की मौत हो गई. आतंकवादियों की पहचान की जा रही है और यह पता लगाया जा है कि उनका संबंध किस आतंकवादी संगठन से था.