Jammu Kashmir News: जम्मू कश्मीर के त्राल में हुए एनकाउंटर में दो आतंकी मारे गए हैं. आईजी कश्मीर जोन विजय कुमार के मुताबिक त्राल के हरदुमीर इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच चल रही मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर किए गए हैं.


एजेंसियों से मिले इनपुट के आधार पर इलाके में संदिग्ध आतंकियों के होने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया. आतंकियों की तरफ से हुई फायरिंग के बाद एनकाउंटर शुरू हो गया और अब तक दो दहशतगर्दों के मारे जाने की खबर है.






 


इससे पहले शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया था. कल अरवानी इलाके में सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस और सुरक्षा बल जैसे ही आतंकियों के करीब पहुंचे तो आतंकियों ने उन पर फायरिंग शुरु कर दी थी, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी मारा गया. मारे गए आतंकी की पहचान शहजाद अहमद सेह के रुप में हुई थी. यह आतंकी हिजबुल मुजाहिद्दीन से ताल्लुक रखता था. 


बीते दिनों जम्मू-कश्मीर में आतंकी वारदातों में काफी तेजी आयी है. आतंकी लगातार आम लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं वहीं पुलिस के जवानों पर भी हमला कर रहे हैं. बीते बुधवार कश्मीर घाटी में हुए दो आतंकी हमलों में एक शख्स की मौत हो गई तो वहीं एक अन्य हमले में पुलिस का जवान गंभीर रूप से घायल हो गया था.