पठानकोट में लश्कर के दो आतंकी गिरफ्तार, हथियार, गोला-बारूद बरामद-बड़ी साजिश की आशंका
लश्कर के पकड़े गए दोनों आतंकियों के पास से दस हैंडग्रेनेड और एक एके-47 राइफल भी बरामद की गई है.
नई दिल्लीः पंजाब के पठानकोट से बड़ी खबर आई है. पंजाब पुलिस ने लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से हथियार भी बरामद हुए हैं. बताया जा रहा है कि दोनों आतंकी शोपियां के रहने वाले हैं और ये पठानकोट से हथियार लेकर कश्मीर जा रहे थे.
आतंकियों के पास से दस हैंडग्रेनेड और एक एके-47 राइफल भी बरामद की गई है. बिलकुल फिल्मी अंदाज में हथियारों को सब्जी-फल के ट्रक में छिपाकर ले जाया जा रहा था और पुलिस ने मिली जानकारी के आधार पर दोनों आतंकियों को पकड़ लिया.
सूचना मिली है कि यहां के सदर थाना क्षेत्र में मामला दर्ज कर लिया गया है. साफ है कि किसी बड़ी आतंकी साजिश को अंजाम देने के लिए ये दोनों आतंकी यहां आए थे. पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर ली है और यहां सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. आशंका है कि यहां और आतंकी छिपे हो सकते हैं.
आरंभिक जानकारी में सामने आया है कि इन दोनों आतंकियों को जम्मू-कश्मीर के पूर्व कॉन्स्टेबल अहमद डार ने हथियार मुहैया कराए थे और किसी बड़ी आतंकी साजिश के लिए इनका इस्तेमाल होना था.
ये भी पढ़ें
जम्मू-कश्मीरः जनवरी से अब तक 106 आतंकी ढेर, सुरक्षाबलों के 'स्वीट एप्पल बाइट' ऑपरेशन का नतीजा