नई दिल्ली: पीएम किसान योजना के तहत किसानों के खातों में 2 हजार की रकम डालने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. 1 दिसंबर से किसानों के खातों में रकम आना शुरू हो गई है. बता दें, ये पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम की 7वीं किस्त है.


दरअसल, हर साल किसानों को खातों में इस स्कीम के तहत 6 हजार रुपये डाले जाते है. जो कि तीन किस्तों में होते है. आकड़े के मुताबिक मोदी सरकार पिछले 23 महीनों में करीब 11.17 करोड़ किसानों के खातों में 95 करोड़ रुपये से अधिक डाल चुकी है.


आइये जानते है क्या लिस्ट में है आपका नाम?


अकसर ऐसा होता है कि कई किसानों के खातों में पैसे नहीं आता इसका एक मुख्य कारण है कि उनका नाम लिस्ट में नहीं होता. आप पहले से ही इसकी जानकारी ले सकते है कि आपका नाम लिस्ट में है कि नहीं. अगर है तो आपके खाते में पैसे जरूर आएंगे. वहीं अगर नहीं है तो अपना नाम डलवा सकते हैं.


चेक करें अपना नाम


नाम लिस्ट में है कि नहीं, इसके लिए आपको सबसे पहले पीएम किसान सम्मान निधि की वेबसाइट पर जाना होगा. pmkisan.gov.in को आप खोले. इसके बाद आपको पेज पर Farmers Corner का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करें. जिसके बाद Beneficiary Status का ऑप्शन आपको देखने को मिलेगा उस पर अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर डाले. जिसके बाद आपका नाम लिस्ट में है कि नहीं इसकी जानकारी आपको मिल जाएगी.


वहीं अगर आपका नाम नहीं है तो आप हेल्पलाइन नंबर 011-24300606 पर फोन कर इसकी शिकायत कर सकते हैं. जिसके बाद आपकी शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जल्द से जल्द आपका नाम लिस्ट में आ जाएगा.


यह भी पढ़ें.


Covid-19 Vaccine: फाइजर की वैक्सीन को ब्रिटेन में मंजूरी, लेकिन अमेरिका में क्यों हो रही देरी?


UN की रिपोर्ट में दावा, अब तक के तीन सबसे गर्म वर्षों में शामिल हुआ 2020