सेना की दो महिला डॉक्टर्स ने पेश की मदद की मिसाल, ट्रेन में कराई डिलीवरी
हावड़ा एक्सप्रेस में सेना के सेना के 172 मिलिट्री हॉस्पिटल की दो महिला डॉक्टर्स ने महिला की डिलीवरी करवाई. सोशल मीडिया पर इन दो डॉक्टर्स की जमकर तारीफ हो रही है.
नई दिल्ली: भारतीय नागरिकों की रक्षा और मदद के लिए तैयार रहने वाली सेना ने मदद की एक और नई मिसाल कायम की है. सेना की दो महिला डॉक्टर्स ने ट्रेन में एक गर्भवती महिला की समय से पहले डिलीवरी कराई. जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने दोनों डॉक्टर्स की सराहना की.
दरअसल हावड़ा ट्रेन में एक गर्भवती महिला को अचानक प्रसव पीड़ा शुरु हो गई. इत्तेफाक से उसी ट्रेन में भारतीय सेना के 172 मिलिट्री हॉस्पिटल की दो महिला डॉक्टर्स कैप्टन ललिता और कैप्टन अमरदीप ने महिला की डिलीवरी करवाई. डिलीवरी के बाद मां और बच्चा दोनों स्वस्थ बताए जा रहे हैं.
बताया जा रहा है कि खराब मौसम की वजह से ट्रेन धीमी रफ्तार से चल रही थी और अगला स्टेशन भी दूरी पर था. मौके की नजाकत को देखते हुए सेना की दोनों डॉक्टर्स ने अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए महिला की डिलीवरी करवाई. डिलीवरी के बाद दोनों डॉक्टर्स ने सोशल मीडिया पर इससे जुड़ी तस्वीर को भी शेयर किया.
Indian Army doctors, Captain Lalitha and Captain Amandeep of 172 Military Hospital facilitated in premature delivery of a passenger while traveling on Howrah Express. Both mother and baby are healthy. pic.twitter.com/aEO1eguwpZ
— ANI (@ANI) December 28, 2019
वहीं सोशल मीडिया पर सेना की इन दोनों महिला डॉक्टर्स की खूब तारीफ हो रही है. लोगों ने डॉक्टर्स के इस काम की खूब तारीफ की साथ ही उनका फोटो को लोगों ने जमकर शेयर भी किया.
ये भी पढ़ें
कोटा में बच्चों की मौत पर सीएम गहलोत का बेहूदा बयान, कहा- ये कोई नई बात नहीं
तय प्रक्रिया के बाद ही देशभर में एनआरसी लागू होगी- रविशंकर प्रसाद