Hand Transplant Surgery: अपने घर की जिम्मेदारी संभालने वाले किसी भी व्यक्ति की किसी हादसे की वजह से अगर दोनों हाथ और दोनों पैर काटने की नौबत आ जाए, तो उसकी दुनिया उजड़ जाती है. कुछ ऐसा ही हादसा राजस्थान के कबड्डी खिलाड़ी जगदेव सिंह और पुणे के रहने वाले प्रकाश शेलार के साथ भी हुआ. दोनों ने अलग-अलग इलक्ट्रिक करेंट हादसे में अपने दोनों हाथ और दोनों पैर गंवा दिए. अब मुंबई के परेल स्थित ग्लोबल हॉस्पिटल में दोनों को हैंड ट्रांसप्लांट के जरिए नया हाथ मिला है. इसी अस्पताल में मोनिका मोरे नाम की युवती को भी हैंड ट्रांसप्लांट के जरिए हाथ मिला, जिसने रेल हादसे में अपना हाथ गंवा दिया था.
राजस्थान के रहने वाले 22 साल के कबड्डी खिलाड़ी जगदेव सिंह को 20 महीने पहले जनवरी 2020 में बिजली का झटका लगा था. संक्रमण और गैंग्रीन के कारण उनके दोनों हाथ और पैर काटने पड़े थे. जगदेव को उसी साल कबड्डी अकादमी में शामिल होना था. जगदेव की ज़िंदगी 15 अक्टूबर 2021 को दशहरा के दिन बदल गई, जब परेल के ग्लोबल हॉस्पिटल से उन्हें हैंड ट्रांसप्लांट के लिए फोन आया. अहमदाबाद में एक परिवार द्वारा उनके परिजन के अंगदान से जगदेव को दोनों हाथ मिले. प्लास्टिक सर्जन, हाथ और माइक्रोवैस्कुलर सर्जन, ऑर्थोपेडिक सर्जन और एनेस्थेसियोलॉजिस्ट सहित डॉक्टरों की एक बड़ी टीम ने जटिल सर्जरी में भाग लिया, जो 13 घंटे तक चली.
ऑपरेशन के बाद सुचारू रूप से ठीक होने के लिए गहन देखभाल करने वाले चिकित्सकों, इम्यूनोलॉजिस्ट और नर्सों की एक टीम द्वारा जगदेव की बारीकी से निगरानी की गई. फिजियोथेरेपिस्ट की टीम ने उन्हें फिर से अपने कृत्रिम पैरों पर खड़ा करने के लिए कड़ी मेहनत की, क्योंकि सिंह को अपने वजन को संतुलित करने और अपने नए प्रत्यारोपित हाथों को समायोजित करते हुए अपने कृत्रिम पैरों पर चलने की कला सीखनी पड़ी.
पुणे के 33 वर्षीय प्रकाश शेलार की सर्जरी
जगदेव की तरह पुणे के 33 वर्षीय प्रकाश शेलार की सर्जरी की गई. दो साल पहले पुणे के प्रकाश शेलार को भी 2019 में दिवाली के दौरान बिजली का झटका लगा, जिसके परिणामस्वरूप सभी 4 अंगों का गैंग्रीन हो गया, जिससे प्रकाश के दोनों हाथ और पैर काटने पड़े. पेशे से एक एकाउंटेंट, वह अपने माता-पिता, पत्नी और 4 और 2 साल की उम्र के 2 बच्चों सहित अपने परिवार के लिए एकमात्र कमाने वाले सदस्य थे. इस दुखद घटना के कारण उसकी नौकरी चली गई और वह अपनी बुनियादी जरूरतों के लिए अपने परिवार पर निर्भर हैं.
उनकी पत्नी और मां ने अपने परिवार और बच्चों की शिक्षा के लिए छोटी-छोटी नौकरियां की. प्रकाश ने 9 महीने पहले ग्लोबल हॉस्पिटल के डॉक्टर डॉ. नीलेश सतभाई से मुलाकात की और हाथ प्रत्यारोपण के लिए प्राप्तकर्ता प्रतीक्षा सूची में पंजीकृत किया गया. 30 अक्टूबर 2021 को यानी इस साल दिवाली से ठीक पहले सूरत से हाथ दान के लिए एक अलर्ट प्राप्त हुआ प्रकाश का ग्लोबल हॉस्पिटल, परेल में दोनो हाथ का प्रत्यारोपण किया गया.
सर्जरी टीम का नेतृत्व करने वाले डॉक्टर नीलेश सतभाई
दोनों सर्जरी करने वाली टीम का नेतृत्व करने वाले डॉक्टर नीलेश सतभाई ने कहा, "हाथ प्रत्यारोपण जटिल सर्जरी है और जटिलताएं प्राप्तकर्ताओं के विच्छेदन के स्तर के साथ बदलती हैं. बिना हाथों और पैरों वाले व्यक्ति में द्विपक्षीय हाथ प्रत्यारोपण कुछ विशेष और कठिन चुनौतियों का सामना करता है. इन रोगियों में अक्सर एक समझौता शारीरिक क्षमता होती है और हाथ प्रत्यारोपण के बाद शरीर के बदलते शरीर विज्ञान के साथ सामना करना मुश्किल हो सकता है."
उन्होंने बताया, "हमारी टीम इन रोगियों की एक आसान पोस्टऑपरेटिव रिकवरी सुनिश्चित करने में सफल रही है, जिसके परिणामस्वरूप एक सफल परिणाम प्राप्त हुआ है. द्विपक्षीय हाथ प्रत्यारोपण सर्जरी एक दुर्लभ और जटिल प्रक्रिया है, जिसे वैस्कुलराइज्ड कम्पोजिट एलोट्रांसप्लांटेशन (वीसीए) के रूप में वर्गीकृत किया गया है और इसमें मुख्य धमनियों, हड्डियों, कई नसों, नसों, मांसपेशियों और टेंडन को जोड़ना शामिल है. हमारी टीम ने प्राप्तकर्ता और दाता के दोनों हाथों को तैयार करने के लिए एक साथ 4 स्टेशनों पर समन्वय और काम किया और फिर उन्हें सटीक रूप से शामिल किया." ग्लोबल हॉस्पिटल, परेल, मुंबई ने भी डॉ नीलेश सतभाई के नेतृत्व में एक समर्पित टीम द्वारा मोनिका मोरे पर अगस्त 2020 में पश्चिमी भारत में पहला सफल द्विपक्षीय हाथ प्रत्यारोपण किया.