नई दिल्लीः भारत भविष्य में ओआईसी (ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इस्लामिक को-ऑपरेशन) में शामिल हो सकता है. ऐसा युनाइटेड अरब एमीरेट्स के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने संकेत दिया है. ओआईसी की बैठक के एबीपी न्यूज द्वारा पूछे सवाल में उन्होंने कहा कि हम बहुत खुश हैं कि भारत ने विशेष मेहमान के तौर पर भाग लिया. यह एक शुरुआत है कि जब एक दिन भारत ओआईसी का हिस्सा होगा.


सऊदी अरब के शहजादे ने कहा कि ओआईसी की बैठक को सकारात्मक तरीके से देखना चाहिए और ओआईसी देश भारत से मजबूत रिश्ते चाहते हैं. हालांकि उन्होंने कहा कि अभी वो स्थिति नहीं आई है कि भारत ओआईसी का हिस्सा बने जिसका कारण हम सब जानते हैं. लेकिन भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ओआईसी में बहुत अच्छा भाषण दिया और इसके पॉजिटिव नतीजे देखने को मिलेंगे.


1 मार्च को हुई ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इस्लामिक को-ऑपरेशन (ओआईसी) की बैठक में भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आतंकवाद पर जोरदार प्रहार किया था. उन्होंने दो टूक शब्दों में आतंक को रोकने के लिए पूरी दुनिया को कहा. सुषमा ने आतंकवाद और कट्टरवाद दोनों को एक बताते हुए कहा था कि इस्लाम का संदेश शांति है और कुरान में कहा गया है, 'धर्म की मजबूरी नहीं होनी चाहए'. सुषमा स्वराज ने आगे कहा, '' ऋग्वेद में कहा गया है कि भगवान एक है लेकिन लोग अलग-अलग तरह से उसका बखान करते हैं. यही दुनिया के सभी धर्मों में कहा गया है.''


इससे पहले 19 फरवरी को युनाइटेड अरब एमीरेट्स के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान भारत आए थे. सऊदी अरब के युवराज मोहम्मद बिन सलमान भारत आने से पहले इस्लामाबाद यात्रा पर गए थे.


इस अवसर पर सऊदी अरब के मोहम्मद बिन सलमान ने पाकिस्तान का तो नाम नहीं लिया लेकिन उन्होंने यह जरूर कहा था कि, ‘‘आतंकवाद और कट्टरपंथ का सवाल है...जो हमारी साझी चिंताएं हैं...मैं भारत को बताना चाहता हूं कि हम आपके साथ पूरा सहसोग करें...चाहे खुफिया जानकारी साझा करने की बात हो... न केवल भारत बल्कि पड़ोसी देशों के साथ भी.’


पाकिस्तान से लौटे विंग कमांडर अभिनंदन का खुलासा, कहा-शारीरिक नहीं मानसिक यातना दी गई


रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने विंग कमांडर अभिनंदन से की मुलाकात, कहा- समूचे राष्ट्र को आप पर गर्व


19 मार्च तक नहीं होगी रॉबर्ट वाड्रा की गिरफ्तारी, कोर्ट ने बढ़ाई अग्रिम जमानत


सानिया मिर्जा के पति शोएब मलिक ने किया था पाकिस्तान जिंदाबाद का ट्वीट, बीजेपी MLA राजा सिंह ने दे डाली धमकी