भारत में ऑटो सेवा फिर शुरू करेगी उबर, जानिए किन शहरों से हो रही है शुरूआत
एजेंसी
Updated at:
07 Jan 2018 05:42 PM (IST)
कंपनी अपने एप पर ‘ऑटो’ विकल्प के जरिये बेंगलुरू और पुणे में अपने ग्राहकों को ऑटोरिक्शा बुक करने की सुविधा इस महीने से उपलब्ध कराएगी.
NEXT
PREV
नई दिल्ली: एप के जरिये टैक्सी बुकिंग सेवा देने वाली उबर भारत में अपनी ‘ऑटो’ सेवा फिर से शुरू कर रही है. इसकी शुरूआत बेंगलुरू और पुणे से होगी. कंपनी ने मार्च 2016 में इस सेवा को बंद कर दिया था.
अमेरिकी कंपनी अपने एप पर ‘ऑटो’ विकल्प के जरिये इन दो शहरों में अपने ग्राहकों को ऑटोरिक्शा बुक करने की सुविधा इस महीने से उपलब्ध कराएगी. कंपनी को घरेलू कंपनी ओला के साथ कड़े कॉम्पिटिशन का सामना करना पड़ रहा है. ओला ने 2014 में बेंगलुरू और चेन्नई में आटो रिक्शा बुकिंग सेवा शुरू की थी. ओला अपने एप के जरिये फिलहाल 73 शहरों में ऑटोरिक्शा बुकिंग सुविधा दे रही है. कंपनी के साथ 1.2 लाख से अधिक ऑटो जुड़े हुए हैं.
उबर के प्रवक्ता के अनुसार कंपनी यह देखना चाहती थी कि देश में पारिवहन व्यवस्था में यह क्षेत्र कैसे विकसित होता है, इसके लिये कंपनी ने यह ‘सेवा’ रोक दी थी. प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ऑटो रिक्शा देश के कई शहरों में परिवहन का साधन है. लोगों को परिवहन के और विकल्प देने के लिये हम बेंगलुरू और पुणे ‘आटो’ शुरू कर रहे हैं.’’ इससे पहले, कंपनी ने नई दिल्ली, कोयंबटूर, इंदौर और भुवनेश्वर में यह सेवा शुरू की थी.
प्रवक्ता के अनुसार हम फिलहाल दो शहरों में ऑटो सेवा शुरू कर रहे हैं. धीरे-धीरे इसका विस्तार दूसरे शहरों में किया जाएगा. प्रवक्ता ने कहा कि ऑटो में वे सभी सुरक्षा विशेषताएं उपलब्ध होंगी जो उबर कैब की सेवा लेने वालों के लिये हैं. इसका उपयोग करने वाले नकद, पेटीएम, डेबिट-क्रेडिट कार्ड से कर सकते हैं.
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
नई दिल्ली: एप के जरिये टैक्सी बुकिंग सेवा देने वाली उबर भारत में अपनी ‘ऑटो’ सेवा फिर से शुरू कर रही है. इसकी शुरूआत बेंगलुरू और पुणे से होगी. कंपनी ने मार्च 2016 में इस सेवा को बंद कर दिया था.
अमेरिकी कंपनी अपने एप पर ‘ऑटो’ विकल्प के जरिये इन दो शहरों में अपने ग्राहकों को ऑटोरिक्शा बुक करने की सुविधा इस महीने से उपलब्ध कराएगी. कंपनी को घरेलू कंपनी ओला के साथ कड़े कॉम्पिटिशन का सामना करना पड़ रहा है. ओला ने 2014 में बेंगलुरू और चेन्नई में आटो रिक्शा बुकिंग सेवा शुरू की थी. ओला अपने एप के जरिये फिलहाल 73 शहरों में ऑटोरिक्शा बुकिंग सुविधा दे रही है. कंपनी के साथ 1.2 लाख से अधिक ऑटो जुड़े हुए हैं.
उबर के प्रवक्ता के अनुसार कंपनी यह देखना चाहती थी कि देश में पारिवहन व्यवस्था में यह क्षेत्र कैसे विकसित होता है, इसके लिये कंपनी ने यह ‘सेवा’ रोक दी थी. प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ऑटो रिक्शा देश के कई शहरों में परिवहन का साधन है. लोगों को परिवहन के और विकल्प देने के लिये हम बेंगलुरू और पुणे ‘आटो’ शुरू कर रहे हैं.’’ इससे पहले, कंपनी ने नई दिल्ली, कोयंबटूर, इंदौर और भुवनेश्वर में यह सेवा शुरू की थी.
प्रवक्ता के अनुसार हम फिलहाल दो शहरों में ऑटो सेवा शुरू कर रहे हैं. धीरे-धीरे इसका विस्तार दूसरे शहरों में किया जाएगा. प्रवक्ता ने कहा कि ऑटो में वे सभी सुरक्षा विशेषताएं उपलब्ध होंगी जो उबर कैब की सेवा लेने वालों के लिये हैं. इसका उपयोग करने वाले नकद, पेटीएम, डेबिट-क्रेडिट कार्ड से कर सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -