नई दिल्ली: देशभर में कोरोना वायरस का कोहराम मचा हुआ है. ऐसे में लोगों की मदद को अलग-अलग कंपनियां और लोग सामने आ रहे हैं. दुनिया भर में मोेबाइल एप बेस्ड कैब सेवा मुहैया कराने वाली कंपनी UBER भी मदद के लिए सामने आई है. UBER की ओर से जारी बयान में कहा है कि वह देश के अलग-अलग शहरों में कोरोना वायरस के मरीजों के लिए काम कर रहे मेडिकल स्टाफ को फ्री में कैब सेवाएं मुहैया कराएगा. इसके लिए UBER और राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (NHA) साथ आए हैं.
UberMedic कारें हर राइड के बाद होंगी सैनेडाइज, ड्राइवर पहनेंगे गाउन और मास्क UBER की ओर से 150 कारें इस सेवा के लिए लगाई गई हैं. UBER की यह कारें नई दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, कानपुर, लखनऊ, प्रयागराज और पटना में अपनी सेवाएं देंगी. इन कारों के जरिए कोरोना वायरस के इलाज में लगे डॉक्टर, नर्स और मेडिकल स्टाफ को ले जाने की सुविधा UBER के द्वारा दी जाएगी. UBER ने इस सुविधा को UberMedic नाम दिया है.
आपको बता दें कि इस सेवा के दौरान ड्राइवर्स और मेडिकल स्टाफ़ के लिए पूरी सावधानी बरती जाएगी. हर राइड के बाद कार को सैनेटाइज किया जाएगा. वहीं ड्राइवर्स मास्क, दस्ताने और गाउन पहन कर कार चलाएंगे. NHA की ओर से जारी बयान में भी कहा गया है कि सवारी और ड्राइवरों की सेफ्टी का पूरा ख्याल रखा जाएगा. इसके तहत ड्राइवर की सीट और पीछे की सीटों के बीच प्लास्टिक शीट का कवर बनाया जाएगा.
वहीं UBER ने भी कहा है कि इस सेवा के लिए कार चलाने वाले सभी ड्राइवर्स को पहले हॉस्पीटल द्वारा विशेष ट्रेनिंग दी जा रही है. इसके अलावा UBER की ओर से कहा गया है कि जो भी अस्पताल इस दौरान कोरोना के मरीजों का इलाज कर रहे हैं और उन्हें ट्रांसपोर्टेशन सेवा की जरूरत है तो वे uberIndia-covid-help@uber.com पर संपर्क कर सकते हैं.
यहां पढ़ें
पीएम मोदी ने ABP न्यूज़ की तारीफ की, कोरोना के खिलाफ कवरेज को सराहा, कहा- बहुत खूब
Google ने Mobility Report में बताया लॉकडाउन के दौरान कैसे बाजारों में पसरता गया सन्नाटा
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI