Asaduddin Owaisi On Arif Mohammed: देश भर में यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर चर्चा तेज है. कोई यूसीसी (UCC) के समर्थन में है तो कोई इसका विरोध कर रहा है. केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान कई बार यूसीसी के समर्थन में बयान दे चुके हैं. इसी को लेकर अब एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने उन पर पलटवार किया है. 


असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "एक राज्यपाल के रूप में उन्हें सरकार की प्रशंसा नहीं करनी चाहिए. उन्हें राज्यपाल पद से इस्तीफा देना चाहिए और आधिकारिक तौर पर बीजेपी में शामिल होकर पीएम मोदी और उनकी सरकार की तारीफ करनी चाहिए."


आरिफ मोहम्मद  का पलटवार 


ओवैसी के बयान पर आरिफ मोहम्मद ने भी पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि अगर कोई अपनी चिंता व्यक्त कर रहा है तो इसका स्वागत किया जाना चाहिए. लोग जो भी कह रहे हैं सरकार उसे जानेगी और उन सभी संवेदनाओं को ध्यान में रखेगी. लोकसभा चुनावों को यूसीसी से जोड़ने पर उन्होंने पूछा, "क्या मैं 1986 में चुनाव लड़ रहा था जब मैंने सरकार से इसी विषय को लेकर इस्तीफा दिया था."






UCC के पक्ष में आरिफ मोहम्मद खान 


दरअसल, केरल के गवर्नर और पूर्व केंद्रीय मंत्री आरिफ मोहम्मद खान ने कहा था कि यूसीसी किसी के धर्म को टारगेट नहीं करता है बल्कि यह देश के सभी नागरिकों के लिए समान कानूनों की बात करता है. इसके बाद उन्होंने एबीपी न्यूज़ से बातचीत के दौरान भी यूसीसी की वकालत करते हुए मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड पर कटाक्ष किया था. 


ये भी पढ़ें: 


कांग्रेस का आरोप, 'बीजेपी को फायदा पहुंचाने के लिए लाया गया चुनावी बॉन्ड', ADR की इस रिपोर्ट का दिया हवाला