Piyush Goyal Statement: अगले साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले देश में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) से लेकर विपक्षी एकता और सब्जियों की महंगाई पर एक बहस छिड़ गई है. एक तरफ विपक्ष एकजुटता का प्रयास करके केंद्र में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को रोकने की कोशिश में लगा है तो वहीं सत्ताधारी पार्टी भी जमकर हमला कर रही है.
इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल का बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने यूनिफॉर्म सिविल कोड से लेकर विपक्षी एकता और सब्जियों की महंगाई पर अपनी बात रखी है. उनका कहना है, “विपक्ष के एकजुट होने से कुछ नहीं होता. तमिलनाडु के स्टालिन तमिलनाडु के बाहर एक वोट नहीं ला सकते, ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल के बाहर एक वोट प्रभावित नहीं कर सकतीं. लालू यादव और नीतीश कुमार से शायद वोट घटने शुरू हो जाएंगे. मैं समझता हूं कि यह भ्रष्टाचारियों का गठबंधन है.”
यूसीसी पर क्या बोले पीयूष गोयल?
समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए समान नागरिक संहिता पर बीजेपी नेता ने कहा, “हमारे पास बहुमत है. मुझे लगता है कि अन्य पार्टी के कई ऐसे नेता हैं जो चाहते हैं कि देश को जोड़ना चाहिए. मुझे लगता है कि कई पार्टी बीजेपी का समान नागरिक संहिता पर समर्थन करेंगी. मुझे लगता है कि इसके लिए हमें क्रास पार्टी समर्थन भी मिलेगा.”
कांग्रेस पर किया हमला
उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा, “मुझे लगता है कि कांग्रेस और उनके नेता बौखला गए हैं. समय की मांग है सभी लोगों को एकजुट और सम्मिलित कर एक क़ानून बनाया जाए. यह बात संविधान निर्माताओं ने भी 70 साल पहले कही थी. सुप्रीम कोर्ट ने भी 5 बार अलग-अलग फैसले सुनाते हुए UCC लाने की बात कही थी.”
टमाटर के महंगे होने पर पीयूष गोयल
बीजेपी नेता ने कहा, “टमाटर एक मात्र वस्तु है जिसके दाम हफ्ते भर में बढ़े हैं. हम सब जानते हैं कि बे मौसम बारिश की वजह से टमाटर के दाम बढ़े हैं और जैसे ही हिमाचल और कर्नाटक से टमाटर आने शुरू होंगे उसके बाद दाम सही हो जाएंगे. आलू, प्याज के दाम नियंत्रण में हैं. अगर हम पिछले साल की तुलना में देंखें तो टमाटर के दाम उतने ही हैं जितने पिछले साल इस समय थे.”
ये भी पढ़ें: पीयूष गोयल का विपक्ष पर निशाना, सुनाया वो किस्सा...जब नरसिम्हा राव ने दूत बनाकर अटल बिहारी वाजपेयी को भेजा था UN