Udaipur Case: कांग्रेस का बड़ा आरोप, कन्हैयालाल हत्याकांड में आरोपी रियाज अटारी के बीजेपी नेताओं से संबंध
Congress Press Conference: पवन खेड़ा ने कहा, 'उदयपुर में कन्हैयालाल के हत्यारे रियाज अटारी के संबंध बीजेपी नेताओं के साथ सामने आए हैं'.
Congress Press Conference: उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल की हत्या के बाद सभी पार्टियों के बीच आरोप- प्रत्यारोप की राजनीति शुरु हो हो गई है. हाल ही में बीजेपी ने कांग्रेस सरकार पर तुष्टिकरण का आरोप लगाया था जिसपर पलटवार करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने आज दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. इस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है.
पवन खेड़ा ने कहा, 'देश पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है, मुंह में राष्ट्रवाद, बगल में छुरी! उदयपुर में कन्हैयालाल के हत्यारे रियाज अटारी के संबंध बीजेपी नेताओं के साथ सामने आए हैं. रियाज बीजेपी के वरिष्ठ नेता गुलाबचंद कटारिया के अनेक कार्यक्रमों में शामिल होते थे. बीजेपी नेता इरशाद चयनवाला और ताहिर ने सोशल मीडिया पर रियाज अटारी को बीजेपी कार्यकर्ता बताया है.
उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि आखिर माजरा क्या है? पुलवामा पर सवाल उठे कि साढ़े तीन सौ किलो आरडीएक्स कहां से आए? डीएसपी देवेंद्र सिंह की जांच नहीं हुई! माजरा क्या है? उन्होंने आगे कहा कि फेसबुक पोस्ट साबित करता है कि कन्हैयालाल का हत्यारा आतंकी रियाज अटारी बीजेपी का सक्रिय सदस्य है , आज शाम तक बीजेपी को इस पर जवाब देना चाहिए.
देश में बहुत कुछ गलत हो रहा है
पवन खेड़ा ने कहा कि बीजेपी कांग्रेस पर आरोप लगाती है, लेकिन आज जो कन्हैयालाल के हत्यारे मोहम्मद रियाज को लेकर जो खुलासा हुआ है, उसके बाद अगर यह सवाल उठता है कि कांग्रेस सवाल क्यों उठाती है, जो माफ कीजिए, इस देश में फिर बहुत कुछ गलत हो रहा है.
ये भी पढें:
Udaipur Case: कन्हैयालाल हत्याकांड में चित्तौड़गढ़ से 3 और आरोपी गिरफ्तार, बैकअप प्लान में थे शामिल