Udaipur Murder Case: यूएन महासचिव की अपील, कहा- सभी धर्म आपस में बनाए रखें शांति
यूएन महासचिव ने कहा कि सभी धर्मों के लोगों को एक दूसरे के धर्म का पूरा सम्मान करना चाहिए जिससे विश्व में सभी लोग शांति, आपसी भाईचारे और प्रेम के साथ रह सकें.
![Udaipur Murder Case: यूएन महासचिव की अपील, कहा- सभी धर्म आपस में बनाए रखें शांति Udaipur Murder Case Appeal of UN Secretary General all religions should maintain peace Udaipur Murder Case: यूएन महासचिव की अपील, कहा- सभी धर्म आपस में बनाए रखें शांति](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/30/2e75dba8ab62bc15d8a36e9402b7c42f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Udaipur Murder Case: यूएन (UN) महासचिव (Secretary General) एंटोनियो गुटेरेस (Antonio Guterres) ने उदयपुर (Udaipur) हत्या मामले की निंदा करते हुए सभी धर्मों से आपस में शांति बनाए रखने की अपील की है. यूएन महासचिव के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ( Stephane Dujarric) ने उदयपुर में एक दर्जी की हत्या के बाद राजस्थान में संप्रदायिक तनाव को लेकर यह टिप्पणी की है.
यूएन महासचिव ने कहा कि सभी धर्मों के लोगों को एक दूसरे के धर्म का पूरा सम्मान करना चाहिए जिससे विश्व में सभी लोग शांति, आपसी भाईचारे और प्रेम के साथ रह सकें. उनको प्रवक्ता ने यह टिप्पणी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान की. जब उनसे पूछा गया कि उदयपुर में एक हिंदू दर्जी की हत्या के मामले में उनका क्या कहना है.
सभी पार्टियों के नेताओं ने की घटना की निंदा
इसके अलावा देश में भी सभी पार्टियों के नेताओं ने इस तरह की घटना की सामुहिक रूप से निंदा की है. गौरतलब है कि सोमवार को राजस्थान के उदयपुर जिले के धानमंडी थाना क्षेत्र में दो लोगों ने कन्हैया लाल नाम के दर्जी की गला रेतकर हत्या कर दी. इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा कि उन्होंने उस व्यक्ति की हत्या इस्लाम के अपमान का बदला लेने के लिए की है.
हत्या के बाद लोगों में दिखा आक्रोश
दोनो हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. देश के प्रमुख मुस्लिम संगठनों ने उदयपुर हत्याकांड (Udaipur Murder Case) की निंदा की है. उदयपुर में कन्हैया लाल (kanhaiya Lal) की हत्या के बाद से राजस्थान के संवेदनशील जिलों में एहतियात के रूप में इंटरनेट बंद कर दिया गया है. कन्हैया लाल की हत्या के विरोध में देश बर में लोगों का आक्रोश दिखा.
उदयपुर (Udaipur) में हत्या के विरोध में सर्व समाज की तरफ से रैली निकाली गई. इस रैली में हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे. सरकार ने पूरे राज्य में धारा 144 (IPC -144) लगा दी है. घटना के विरोध में जयपुर (Jaipur) में भी व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद रखीं.
Eknath Shinde Takes Oath: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बने एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस ने ली डिप्टी सीएम की शपथ
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)