Udaipur Murder Case: उदयपुर में टेलर कन्हैया लाल की हत्या पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने दी पहली प्रतिक्रिया, जानें क्या कुछ बोले?
Udaipur Murder Case: सीएम अरविंद केजरीवाल ने उदयपुर में एक शख्स की निर्मम हत्या की निंदा की है.
![Udaipur Murder Case: उदयपुर में टेलर कन्हैया लाल की हत्या पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने दी पहली प्रतिक्रिया, जानें क्या कुछ बोले? Udaipur Murder Case Delhi CM Arvind Kejriwal statement on Udaipur Murder Udaipur Murder Case: उदयपुर में टेलर कन्हैया लाल की हत्या पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने दी पहली प्रतिक्रिया, जानें क्या कुछ बोले?](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/7/2017/11/27081133/3-delhi-cm-arvind-kejriwal-attacks-on-bjp-and-compares-it-with-isi.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Udaipur Murder Case: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने उदयपुर (Udaipur) में एक शख्स की निर्मम हत्या (Murder) की निंदा की है. उन्होंने कहा कि उदयपुर की वारदात बेहद भयावह और वीभत्स है. ऐसे नृशंस कृत्य की सभ्य समाज में कोई जगह नहीं है. हम इसकी कड़े शब्दों में निंदा करते हैं. इस वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों को कड़ी सजा दी जाए.
बता दें कि, राजस्थान के उदयपुर में आज एक व्यक्ति की निर्मम हत्या कर दी गई. वारदात उदयपुर के धानमंडी थाना क्षेत्र में हुई है. जिस व्यक्ति की हत्या की गई उसने बीजेपी की निष्कासित नेता नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली थी. मृतक शख्स का नाम कन्हैया लाल था और वो पेशे से टेलर थे. कन्हैया लाल मालदास गली इलाके में अपनी दुकान चलाते थे.
हत्या के बाद हुआ बवाल
मंगलवार को दो लोग कपड़े सिलवाने के बहाने उनकी दुकान में आए और तेजधार हथियारों से उनपर हमला कर दिया. आरोपियों ने बड़ी निर्ममता से कन्हैया लाल की हत्या की. आरोपियों ने वारदात की वीडियो भी बनाई और उसको वायरल कर दिया. इसके बाद इलाके में बवाल हो गया. हत्या के बाद स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया. उदयपुर में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई.
सात इलाकों में लगाया गया कर्फ्यू
इसके साथ-साथ उदयपुर (Udaipur) के सात थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू (Curfew) लगाया गया है. धनमंडी, घंटाघर, हाथीपोल, अंबामाता, सूरजपोल, भूपालपुरा और सविना थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाया गया है. ये अगले आदेश तक प्रभावी रहेगा. वहीं पुलिस ने दोनों आरोपियों को राजस्थान के राजसमन्द से पकड़ लिया है. घटना के बाद सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने सभी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. वहीं विपक्ष ने हत्या के लिए गहलोत सरकार को जिम्मेदार ठहराया है.
ये भी पढ़ें-
Udaipur Murder Case: उदयपुर में हत्या पर राहुल गांधी की पहली प्रतिक्रिया, क्या कुछ बोले?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)