Udaipur Tailor Kanhaiya Lal Murder Case: उदयपपुर में टेलर कन्हैया लाल (Kanhaiya Lal) की हत्या के बाद हालात काबू से बाहर होने पर प्रशासन ने कर्फ्यू लगा दिया था. अब रविवार को स्थिति में सुधार देखते हुए सोमवार 4 जुलाई को कर्फ्यू (Curfew) में दो घंटे की अतिरिक्त ढील दी गई है. जिला मजिस्ट्रेट तारा चंद मीणा (Tara Chand Meena) ने अपने आदेश में कहा है कि कर्फ्यू  में 12 घंटे की छूट दी है.


जिला मजिस्ट्रेट ताराचंद मीणा ने कर्फ्यू  को लेकर नए आदेश जारी किए हैं. इसके तहत सोमवार 4 जुलाई को को कर्फ्यू में 12 घंटे की छूट दी गई हैं. जिला मजिस्ट्रेट मीणा के मुताबिक शहर के धानमंडी, घंटाघर, हाथीपोल, अंबामाता, सूरजपोल, सविना, भूपालपुरा, गोवर्धनविलास, हिरणमगरी, प्रतापनगर एवं सुखेर पुलिस थाना इलाके में लगाए गए कर्फ्यू में 12 घंटे की ढील दी जा रही है. सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक इन इलाकों को कर्फ्यू से छूट दी गई है. हालांकि इस निर्धारित अवधि के बाद इन थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू पहले की तरह लागू रहेगा.


बता दें, रविवार 3 जुलाई को कर्फ्यू में 10 घंटे की छूट दी गई थी. इसके तहत रविवार सुबह 8 से शाम 6 बजे तक कर्फ्यू में छूट दी गई थी. वहीं शनिवार दो जून को दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक छूट मिली थी.  कर्फ्यू के लगातार बढ़ती छूट से यहां हालातों के सामान्य होने के आसार नजर आ रहे हैं. रविवार को यहां शाम 5.30 बजे तक इंटरनेट सेवाएं बंद रखी गई थीं. उधर अब केवल जयपुर शहर में 2 जुलाई के बाद 24 घंटे और नेट बंद रहेगा.


उदयपुर में रविवार कर्फ्यू में ढील कैसा रहा जन-जीवन


टेलर कन्हैया लाल (Tailor Kanhaiya Lal) की हत्या के बाद दहशत में जी रहे उदयपुर के लोगों के लिए रविवार कुछ राहत लेकर आया. कर्फ्यू में 10 घंटे की छूट मिलने से लोग अपनी जरूरतों का सामान लेने के लिए घरों से निकले और जरूरी खरीददारी भी की. दरअसल, कर्फ्यू में ढील के बाद भी कई दुकानें नहीं खुली थी, लेकिन जरूरत के सामानों की अधिकांश दुकानें खुली रहीं. कल रविवार को सुबह आठ बजे से ही बाजारें खुलने लगीं थीं. हालांकि चप्पे- चप्पे पर अभी भी पुलिल बल तैनात है. मालदास स्ट्रीट भूतमहल के इलाके में जहां कन्हैयालाल का मर्डर हुआ था, उस इलाके में भी कुछ दुकानें खुली देखी गई थीं. सावधानी के मद्देनजर ब भी इलाके में पुलिस तैनात है और  बैरिकेड लगाए हुए हैं. 


ये भी पढ़ें:


Udaipur Murder Case: कन्हैयालाल की हत्या के मामले में लापरवाही बरतने पर एक्शन, 4 पुलिस अधिकारियों पर गिरी गाज


Udaipur News: कन्हैयालाल की हत्या के बाद उदयपुर के पर्यटन उद्योग को झटका, बुकिंग रद्द करा रहे हैं लोग