Rajasthan Udaipur Curfew Relaxed: राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया लाल की निर्मम हत्या (Kanhaiya Lal Murder) के बाद से लगी पाबंदियों में छूट दी गई है. अब यहां हालात सामान्य नजर आ रहे हैं. प्रशासन ने करीब चार दिन बाद यहां कर्फ्यू में ढील (Curfew Relaxed) दी है. बाजार और सड़कों पर लोगों की आवाजाही सुबह से ही देखी गई. जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा (Tara Chand Meena) ने आदेश जारी कर दोपहर 12 से शाम 4 बजे के बीच कर्फ्यू में ढील देने का आदेश जारी किया है. इस आदेश के बाद ही 4 दिन से पाबंदियां झेल रहे लोगों को काफी राहत मिली है.


उदयपुर में स्थिति सामान्य नजर आने के बाद प्रशासन ने घोषणा की है कि आज कर्फ्यू में 4 घंटे की ढील दी जाएगी. इंटरनेट सेवाएं (Internet Service) अभी भी ठप हैं. शहर में शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जगन्नाथ यात्रा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई थी. 


कर्फ्यू में ढील के बाद सड़कों पर बढ़ी आवाजाही


उदयपुर में कर्फ्यू में ढील देने के आदेश के बाद लोगों का अपने काम के लिए घरों से निकलना जारी है. शहर में मध्य क्षेत्रो में कुछ जगह दुकानें खुली तो कुछ जगह बंद ही रही, लेकिन सड़कों पर आवाजाही बनी रही. इसके साथ ही व्यापारी खुद कह रहे हैं कि पर्यटन का सीजन है लेकिन पर्यटक उदयपुर की खराब हुई छवि के कारण डरे हुए हैं और बुकिंग भी कैंसल की है. व्यापारियों का कहना है कि अब पर्यटक आ सकते हैं क्योंकि अब उदयपुर में शांत माहौल है.


कल निकली थी शांतिपूर्वक भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा


उदयपुर डीएम ताराचंद मीणा ने बताया कि झीलों की नगरी उदयपुर के वासियों ने शांति और सोहार्द्र की अपनी परंपरा को बरकरार रखते हुए शुक्रवार को पूरे हर्ष और उल्लास के साथ भगवान जगन्नाथ स्वामी की रथयात्रा निकाली. आज दिनभर लेकसिटी झीलों की लहरों की भांति शांत रही और शहर की फिज़ा में जगन्नाथ रथयात्रा के साथ भक्तिमय माहौल बन गया. तनाव के बाद शांति की राह पर आ रहे उदयपुर के वासियों के लिए जिला प्रशासन ने 28 जून से लगे कर्फ्यू में चार घंटों की छूट देने का फैसला किया है.


पर्यटन पर प्रभाव!


उदयपुर (Udaipur) में दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक कर्फ्यू में छूट दी गई है. शहर के धानमंडी, घंटाघर, हाथीपोल, अंबामाता, सूरजपोल, सविना, भूपालपुरा, गोवर्धनविलास, हिरणमगरी, प्रतापनगर और सुखेर पुलिस थाना क्षेत्रों में लागू किए गए कर्फ्यू में ये छूट दी गई है. उदयपुर में हर साल जुलाई में पर्यटन सीजन शुरू हो जाता है. हजारों की संख्या में पर्यटन देश-विदेश से आते हैं. यहां का कारोबार भी पर्यटन पर ही निर्भर है. बता दें कि टेलर कन्हैया लाल की हत्या (Kanhaiya Lal Murder) के बाद से तनाव का मौहाल बन गया था. इस मामले में दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है.


ये भी पढ़ें:


Maharashtra: अमरावती में उदयपुर जैसी घटना! दवा कारोबारी की गला काटकर हत्या, जांच के लिए पहुंची NIA की टीम


Amarnath Yatra 2022: अब तक 11 हजार श्रद्धालुओं ने किए बाबा बर्फानी के दर्शन, चौथा जत्था रवाना