Udaipur Murder Case: कन्हैयालाल की हत्या के मामले में लापरवाही बरतने पर एक्शन, 4 पुलिस अधिकारियों पर गिरी गाज
Action In Udaipur Murder Case: दर्जी कन्हैयालाल को सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट के लिये धमकी दी गई थी और मंगलवार को दो लोगों ने उसकी हत्या कर दी थी.
![Udaipur Murder Case: कन्हैयालाल की हत्या के मामले में लापरवाही बरतने पर एक्शन, 4 पुलिस अधिकारियों पर गिरी गाज udaipur tailor murder case 4 police officials suspended Udaipur Murder Case: कन्हैयालाल की हत्या के मामले में लापरवाही बरतने पर एक्शन, 4 पुलिस अधिकारियों पर गिरी गाज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/02/93dda21bf90bc01518e5f75cfea91787_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Udaipur Murder Case Update: उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल की हत्या के मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में उदयपुर (Udaipur) के एक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, दो सर्किल अधिकारी और एक थानाधिकारी को निलंबित कर दिया गया है. पुलिस मुख्यालय के सूत्रों ने बताया कि सर्किल अधिकारी (पूर्व) जरनैल सिंह, सर्किल अधिकारी (पश्चिम) जितेन्द्र अंचालिया और सूरजपोल थानाधिकारी लीलाधर मालवीय को लापरवाही बरतने पर शुक्रवार रात निलंबित किया गया.
इससे पहले शुक्रवार को ही उदयपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक मीणा भी निलंबित कर दिया गया था. दर्जी कन्हैयालाल को सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट के लिये धमकी दी गई थी और मंगलवार को दो लोगों ने उसकी हत्या कर दी थी. वहीं उदयपुर में स्थिति अब धीरे धीरे सामान्य हो रही है. यहां शनिवार को कर्फ्यू में चार घंटे की ढील दी गई थी और प्रशासन ने स्थिति को देखते हुए रविवार को कर्फ्यूग्रस्त इलाकों में 10 घंटे की ढील दी है. हालांकि मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को निलंबित रखा गया है.
रविवार को भी रहेगी कर्फ्यू में ढील
उदयपुर के जिलाधीश तारा चंद मीणा ने बताया कि ‘शनिवार को कर्फ्यूग्रस्त इलाकों में 12 बजे से चार बजे तक ढील दी गई थी. रविवार को सुबह आठ बजे से शाम छह बजे तक ढील दी जायेगी.’ धानमंडी इलाके में दर्जी कन्हैयालाल की मंगलवार को कट्टरपंथी तत्वों द्वारा हत्या के बाद शहर के सात थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाया गया था. उन्होंने बताया कि कर्फ्यू में ढील देने का फैसला स्थिति की समीक्षा के बाद लिया गया.
ये भी पढ़ें- Nupur Sharma Case: नूपुर शर्मा के खिलाफ इस राज्य की पुलिस ने लुक आउट नोटिस किया जारी, दो बार भेजा था समन
इस बात को लेकर हुई थी हत्या
शुक्रवार को जगन्नाथ रथ यात्रा के शांतिपूर्ण संचालन के बाद प्रशासन ने शनिवार को कर्फ्यू में छूट देने का फैसला किया हैं. उन्होंने बताया कि रथ यात्रा में हजारों लोगो ने भाग लिया था. निलंबित बीजेपी प्रवक्ता नुपूर शर्मा द्वारा पैगंबर मुहम्मद के खिलाफ एक विवादास्पद टिप्पणी को सोशल मीडिया पर समर्थन देने के लिये दर्जी कन्हैयालाल की कथित तौर पर दो लोगों ने हत्या कर दी थी. दोनों कथित हत्यारों को घटना के कुछ घंटों बाद ही राजसमंद के भीम थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया. दर्जी कन्हैयालाल की दुकान की रेकी करने और हत्या की साजिश के आरोप में दो और लोगों को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया गया था. चारों आरोपी एनआईए की हिरासत में है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)