नई दिल्ली: देश के बिजनेस रूट पर यात्रा करने वाले व्यापारियों को रेलवे जल्द एक नई यौगात देने वाला है. दरअसल रेलवे जल्द ही देश के बिटनेस रूट पर 'उदय' नाम की डबल डेकर ट्रेन चलाने वाला है.
यह ट्रेन ओवर नाइट यात्रा के लिए चलाई जाएगी. इस ट्रेन को चलाने के पीछे मकसद है कि व्यापारी स रूट वाले शहरों के बीच दिन भर अपना काम करके रात में वापस आ सकें.
ये नई ट्रेन पूरी तरह चेयर कार होगी लेकिन फ्लाइट की तरह इसमें बिजनेस क्लास और इकोनॉमिक क्लास भी होंगे. इस ट्रेन में खाना ऑप्शनल होगा इसलिए इसकी बिना भोजन वाली ईकोनॉमी क्लास की यात्रा राजधानी जैसी ट्रेनों की 3AC से सस्ती पड़ेगी.
ये दिल्ली से चंडीगढ़, अहमदाबाद से मुम्बई, चेन्नई से बैंगलुरू जैसे बिजनेस रूट्स पर चलेगी. रेलवे ने अलग-अलग सेगमेंट की चार ट्रेनों को चलाने की बात कही थी जिनमें हमसफ़र, अंत्योदय और तेजस चल चुकी है, अब उदय सितम्बर से चलनी है.