उदयपुर की इस बेटी को सलाम, हाई टाइड के बावजूद समंदर में 48 किलोमीटर तैरने का बनाया अनोखा रिकॉर्ड
राजस्थान के उदयपूर कि रहने वाली गौरवी संघवी ने मुंबई के जुहू किनारे से गेटवे ऑफ इंडिया तक का समंदर तैर के पार किया. दोनों जगहों के बीच की दूरी 48 किलोमीटर है.
मुंबई: राजस्थान की महज 14 साल की एक लड़की ने मुंबई के समंदर में मंगलवार को एक अनोखा रिकॉर्ड बनाया है. राजस्थान के उदयपूर की रहने वाली गौरवी संघवी ने मुंबई के जुहू किनारे से गेटवे ऑफ इंडिया तक का समंदर तैर के पार किया. दोनों जगहों के बीच की दूरी 48 किलोमीटर है. गौरवी ने इतनी लंबी दूरी को मात्र लगभग आठ घंटे में पार किया.
#Mumbai: 14-year-old Gauri Singhvi from Rajasthan's Udaipur to cover a distance of approximately 48 kilometres by swimming from Khar Danda to Gateway of India. She began the exercise early morning today. pic.twitter.com/1h0bkWCS1m
— ANI (@ANI) February 6, 2018
गौरवी ने आज सुबह तीन बजे जुहू समुंदर किनारे से तैरना शुरू किया था. ऐसा नहीं है कि गौरवी ने पहली बार ये कारनामा किया है. इससे पहले उन्होंने मुंबई में गवर्नर हाऊस से गेटवे ऑफ इंडिया तक 16 किलोमीटर और बांद्रा-वर्ली सीलिंक से गेटवे ऑफ इंडिया तक 36 किलोमीटर तैर कर पार किया था. ऐसा करने वाली गौरवी पहली लड़की है.
Udaipur's Gaurvi Singhvi swimming her way to cover a distance of approximately 48 kilometres from Khar Danda to Gateway of India #Mumbai pic.twitter.com/Xk77df71ti — ANI (@ANI) February 6, 2018
समंदर में हाई टाइड के बावजूद गौरवी ने इस चैलेंज को पूरा किया. इस दौरान सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे. दो बोट और लाईफ गार्ड गौरवी की सुरक्षा के लिए रखे गए थे. गौरवी के इस प्रदर्शन से उनका परिवार बेहद खुश है. अपनी बेटी की हौसलाअफजाई के लिए उनके माता पिता भी जुहू किनारे पर मौजूद थे.