मुंबई : बीजेपी को लेकर हमलावर तेवर में आ चुके पटेल नेता हार्दिक पटेल को लेकर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बड़ा ऐलान किया है. उद्धव ठाकरे ने कहा है कि अगर उनकी पार्टी गुजरात में चुनाव लड़ती है तो हार्दिक पटेल उनका चेहरा होंगे.
उद्धव ठाकरे के साथ एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में हार्दिक पटेल में भी शिवसेना की जमकर तारीफ की. हार्दिक पटेल ने कहा वह हमेशा से बाल ठाकरे के फैन रहे हैं.
उद्धव ठारे ने कहा कि बीजेपी जहां भी चुनाव लड़ेगी शिवसेना उसके खिलाफ लड़ेगी. शिवसेना ने यूपी में भी अपने उम्मीदवार उतारे हैं. इससे पहले पार्टी बिहार में भी बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़ चुकी है.
हार्दिक पटेल शिवसेना में शामिल होंगे या नहीं इस पर दोनों नेताओं की ओर से कुछ नहीं कहा गया है. उद्धव टाकरे ने कहा कि अभी हमारी पहली मुलाकात है तो वहीं हार्दिक पटेल ने आज शाम पाटीदार समाज की बड़ी सभा बुलाई है.
हार्दिक पटेल आज मातोश्री में उद्धव ठाकरे से मुलाकात करने पहुंचे थे. सूत्रों की माने तो बीएमसी चुनाव में पटेल शिवसेना का प्रचार कर सकते हैं. इस कदम के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं.
पटेल ने भी गुजरात में बीजेपी सरकार पर तल्ख टिप्पणियां की हैं
गौरतलब है कि शिवसेना पहले से ही बीजेपी पर हमले कर रही है और पटेल ने भी गुजरात में बीजेपी सरकार पर तल्ख टिप्पणियां की हैं. इस बीच खबर है कि शिवसेना, पटेल को 'स्टार प्रचारक' के रूप में रखना चाह रही है. अब देखना यह है कि बीजेपी की ओर से इस पर क्या प्रतिक्रिया व्यक्त की जा रही है.
महाराष्ट्र में मुंबई समेत सभी दस महानगर पालिकाओं के लिए 21 फरवरी को चुनाव होगा और 23 फरवरी को वोटों की होगी गिनती
यह भी पढ़ें : मायावती को मुस्लिमों का 'दुश्मन' बताने वाले वीडियो का सच!
बीजेपी-शिवसेना का झगड़ा
- मुंबई में महानगरपालिका चुनावों से ठीक पहले बीजेपी-शिवसेना का दो दशकों पुराना गठबंधन टूट चुका है
- बीजेपी ने आरपीआई और शिवसंग्राम के साथ गठंबधन किया है
-बीजेपी ने आरपीआई को डिप्टी मेयर के पद का वादा किया है
हार्दिक पटेल का मतलब?
-गुजरात में बीजेपी सरकार के लिए बड़ी चुनौती बने हुए
-पश्चिम उपनगर के गोरेगाव इलाके में भी शिवसेना के उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे
-पटेल नवनिर्माण सेना की ओर से आयोजित किए जाने वाले शो में भी शरीक होंगे
बीएमसी चुनाव में शिवसेना के वादे
-500 स्कवायर फुट तक का घर जिननके पास है उनका प्रॉपर्टी टैक्स माफ होगा
- सरकारी स्वास्थ योजनाओं से वंचितों को मुफ्त इलाज मिलेगा
अभी क्या है स्थिति?
अभी बीएमसी पर शिवसेना का कब्जा है
शिवेसना के पास 89 कॉर्पोरेटर
बीजेपी के पास 32 कॉर्पोरेटर
कांग्रेस के पास 51 कॉर्पोरेटर
एनसीपी के पास 14 कॉर्पोरेटर
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के पास 28 कॉर्पोरेटर
समाजवादी पार्टी के पास 8 कॉर्पोरेटर
शेतकरी कामगार पक्ष के पास 1 कॉर्पोरेटर
कुल चार निर्दलीय कॉरपोरेट हैं
यह भी पढ़ें : विधानसभा चुनाव में पाकिस्तान में जनमत संग्रह कितना बड़ा मुद्दा?