महाराष्ट्र: कर्फ्यू के दौरान गरीबों के लिए उद्धव सरकार ने किए कई एलान, जानें किसे मिलेगी क्या मदद?
महाराष्ट्र सरकार ने हालात पर गौर करते हुए 14 अप्रैल रात आठ बजे से 15 दिनों का राज्यव्यापी कर्फ्यू लगाने की घोषणा की है. बुधवार की रात आठ बजे से कर्फ्यू शुरू होगा और आवश्यक सेवाओं को इससे छूट दी गई है. ठाकरे ने कहा कि ‘‘लॉकडाउन की तरह’’ पाबंदियां लागू रहने तक आपराधिक दंड प्रक्रिया की धारा 144 (निषेधाज्ञा) लागू रहेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र में ऑक्सीजन की आपूर्ति और बिस्तरों की कमी है और रेमडेसिविर इंजेक्शन की मांग बढ़ गई है.
मुंबई: मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र में कोरोना के बिगड़ते हालात के बीच 14 अप्रैल से 15 दिनों का राज्यव्यापी कर्फ्यू लगाने की मंगलवार को घोषणा की. उन्होंने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह कर रहे हैं कि महाराष्ट्र में ऑक्सीजन की मांग को पूरा करने के लिए वह पश्चिम बंगाल से या पूर्वोत्तर राज्यों से ऑक्सजीन की आपूर्ति करने के लिए सैन्य विमान भेजें.
मुंबई उपनगरीय ट्रेनें और सिटी बसें चलती रहेंगी और आवश्यक सेवाओं में लगे लोगों को छूट दी जाएगी. 14 की रात आठ बजे से पूरे महाराष्ट्र में धारा 144 लगा दी जाएगी. सुबह 7 से 8 बजे तक केवल आवश्यक सेवाएं ही खुली रहेंगी.
कोरोना की पहली लहर के दौरान केंद्र की ओऱ से लॉकडाउन के बाद महाराष्ट्र से बहुत पलायन हुआ था. पिछली बार तैयारी भी कम थी और इंतजाम भी, इस बार उद्धव सरकार ने मदद के कई एलान किए हैं.
जानें महाराष्ट्र में किसे मिलेगी क्या मदद?
- रजिस्टर्ड फेरीवालों को एक बार 1500 रुपये की मदद दी जाएगी
- रिएल एस्टेट मजदूरों को भी 1500 रुपये की मदद दी जाएगी
- 7 करोड़ लोगों को एक महीने तक 3 किलो गेहूं और 2 किलो चावल मुफ्त दिया जाएगा
- अगले एक महीने 2 लाख शिव भोजन थाली मुफ्त दी जाएगी, पहले 10 रुपए में ये थाली मिलती थी
- निराधार योजना वाले 35 लाख लाभार्थियों को 1000 रुपए पेंशन पहले दे देंगे.
- पंजीकृत फेरीवालों को एक बार 1500 रुपए की राशि उद्धव सरकार देगी
- पंजीकृत रिक्शेवालों को भी एक बार 1500 रुपए की मदद दी जाएगी
- पूरे महाराष्ट्र में जिलाधियारियों को 3000 करोड़ रुपये का फंड दिया गया है
ये भी पढ़ें-
महाराष्ट्र: राज्य में लागू हुआ कोरोना कर्फ्यू, प्रवासी मजदूरों ने शुरू किया पलायन
मध्य प्रदेश: कोरोना से मरने वालों के सरकारी आंकड़े में किया जा रहा फेरबदल? इस वजह से उठ रहे सवाल