Jalna Maratha Protest: महाराष्ट्र के जालना में मराठा आरक्षण को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है. इस बीच शिवसेना यूबीटी के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी से मराठा आरक्षण को लेकर अपील की. उन्होंने पीएम से 18 सितंबर को बुलाए जाने वाले विशेष सत्र के दौरान मराठों को आरक्षण देने की मांग की.
उद्धव ठाकरे ने सरती अंतरवाली गांव में कहा, 'मैं पीएम नरेंद्र मोदी से संसद के विशेष सत्र में मराठा आरक्षण देने की अपील करता हूं.' आंदोलन कर रहे लोगों पर लाठीचार्ज करने को लेकर भी उन्होंने महाराष्ट्र की शिंदे सरकार पर जमकर हमला बोला. कहा कि जब उनकी सरकार थी उस समय भी आंदोलन हुए थे लेकिन तब किसी पर लाठी चार्ज नहीं किया गया था.
लाठीचार्ज करने पर शिंदे सरकार को घेरा
पुलिस की ओर से प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज करने के बाद राजनीति गरमा गई है. पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सरती अंतरवाली गांव में प्रदर्शन कर रहे लोगों से मुलाकात की. वहां उन्होंने कहा, 'हमारे समय में आंदोलन हुए थे, लेकिन लाठीचार्ज नहीं हुआ था. जब हम सत्ता में थे उस समय न्याय दिलाने की कोशिश. हमारे मंत्रियों ने हर बार आंदोलन कर रहे लोगों से बात की. आप आंदोलन करते रहिए, लेकिन अपने स्वास्थ्य का भी ख्याल रखिए. आज आप पर लाठियां बरसाई जा रही है, क्या यहीी लोकतंत्र है.' उद्धव ठाकरे ने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ सभी मामले वापस लेने करते हुए इसकी जांच की मांग भी की.
प्रदर्शनकारियों से मिले अशोक चव्हाण और पवार
कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण ने भी सरती अंतरवाली गांव में प्रदर्शन कर रहे लोगों से मुलाकात की. उन्होंने केंद्र सरकार ने संसद के विशेष सत्र में इस कानून को बदलने और मराठा आरक्षण देने की मांग की. उन्होंने कहा, 'केंद्र सरकार एक राष्ट्र एक चुनाव को बढ़ावा दे रहा, लेकिन मराठा आरक्षण का क्या.'
एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने भी जालना में प्रदर्शनकारियों से मुलाकात की. उन्होने सीएम इस मामले में सीएम शिंदे से हस्तक्षेप कर कोई रास्ता निकालने की मांग की. बता दें कि बीते शुक्रवार को जालना में मराठा आंदोलन के दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प हो गई थी. जिसके बाद पुलिस लाठीचार्ज किया था.
ये भी पढ़ें: Video: राहुल गांधी और लालू यादव ने बनाया मटन, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के लिए ले गए खाना