उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी की तुलना तांत्रिक से की, कहा- कुछ लोग झूठे वादे करते हैं
उद्धव ठाकरे ने लोकसभा चुनाव को लेकर आज पार्टी सांसदों की बैठक भी बुलाई है. महाराष्ट्र में गठबंधन को लेकर शिवसेना और बीजेपी के बीच लड़ाई चल रही है.
महाराष्ट्र: मुंबई में कुपोषण पर लिखी किताब का विमोचन करने पहुंचे उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी की तुलना तांत्रिक से कर दी. मोदी का नाम लिए बिना उद्धव ने कहा जैसे तांत्रिक लोगों के अंधविश्वास का फायदा उठाता है वैसे ही कुछ लोग वादे करके लोगों को बहकाते हैं.
उद्धव ठाकरे ने कहा, ''तांत्रिक की तरह कोई आता है और कहता है कि मैं 2022 में आपको ये कर दूंगा, वो कर दूंगा. हम उसपर विश्वास करते हैं. मैं अंधविश्वास की बात कर रहा हूं. हम अंधविश्वास पर विश्वास करते हैं. मुझे ऐसे तांत्रिकों के चंगुल से लोगों को छुड़ाना है, वहां (राजनीति में) भी.''
अन्ना को लेकर भी बोला था हमला इससे पहले शिवसेना ने सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे की भूख हड़ताल में हस्तक्षेप करने की अपील की थी. शिवसेना कहा था कि सरकार अन्ना हजारे की जिंदगी से ना खेले. उद्धव ठाकरे ने एक बयान में 81 साल के अन्ना के स्वास्थ्य पर भी चिंता जताई थी. ठाकरे ने कहा कि हजारे की लड़ाई भ्रष्टाचार के खिलाफ है, जिसका देश सामना कर रहा है.
उन्होंने अन्ना से अनशन के बजाए बजाए लोगों के बीच जागरूकता पैदा करने के लिए अपनी लड़ाई को सड़कों पर ले जाने के लिए कहा. उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि मौजूदा समय में देश में लोगों को एनेस्थीसिया दिया गया है, उन्हें इस स्थिति से बाहर निकालने की जरुरत है.