नई दिल्ली: शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे आज महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री बन गए हैं. उन्होंने मुंबई के शिवाजी पार्क में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. 59 साल के उद्धव तीसरे ऐसे शिवसैनिक हैं, जो कि मुख्यमंत्री बने हैं. उनसे पहले शिवसेना के मनोहर जोशी और नारायण राणे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रह चुके हैं.


मनोहर जोशी शिवसेना के पहले ऐसे नेता थे जो महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बने. वो साल 1995 से लेकर 1999 तक सीएम पद पर रहे. सीएम पद पर उनका कार्यकाल 1419 दिनों तक ही चल पाया और उस वक्त के शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे ने उन्हें हटाकर नारायण राणे को मुख्यमंत्री बना दिया था. राणे शिवसेना के दूसरे नेता थे, जो मुख्यमंत्री बने थे. वो सीएम के पद पर 259 दिनों तक रहे. हालांकि वर्तमान में नारायण राणे बीजेपी में हैं.


उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे राज ठाकरे, समर्थकों ने खूब बजाई तालियां


अब करीब 20 साल बाद एक बार फिर महाराष्ट्र की सत्ता पर कोई शिवसैनिक काबिज़ हुआ है. पिछले महीने 24 तारीख को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आए थे. बीजेपी 105 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर सामने आई. शिवसेना के 56 उम्मीदवारों को जीत मिली. इसके अलावा 54 सीटों पर एनसीपी ने कब्ज़ा किया और 44 सीट कांग्रेस ने जीती. लेकिन चुनाव में एक साथ मैदान में उतरी शिवसेना और बीजेपी की राहें जुदा हो गईं.


पिछले एक महीने से महाराष्ट्र में भारी राजनीतिक उठापटक देखने को मिली है. बीच में 80 घंटों के लिए देवेंद्र फड़णवीस मुख्यमंत्री भी बने. लेकिन डिप्टी सीएम बने अजित पवार संख्याबल जुटाने में फेल हो गए और नतीजा ये हुआ कि दोनों को ही अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा.


महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और पत्नी रश्मि की प्रेम कहानी है मजेदार, ऐसे हुई थी दोनों की मुलाकात


आज उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण समारोह में मुंबई के शिवाजी पार्क में कई बड़े नेता मौजूद रहे. इसके अलावा बिज़नेसमैन मुकेश अंबानी भी वहां नज़र आए. हज़ारों लोगों की भीड़ के सामने उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के 18वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली.