मुंबईः महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को दशहरे के मौके पर अपने भाषण में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में बात की. मुख्यमंत्री ने एक्ट्रेस कंगना रनौत समेत विपक्षियों पर हमला बोला. उद्धव ठाकरे ने कहा कि कंगना जैसे लोगों ने मेरे बेटे, मुंबई, उसकी पुलिस और महाराष्ट्र के सभी बेटों को "बदनाम" करने की कोशिश की.


दशहरा रैली में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करे हुए ठाकरे ने कहा, 'किसी ने आत्महत्या कर ली, वो बिहार का बेटा हो सकता है. लेकिन उसकी वजह से आपने महाराष्ट्र के बेटों को बदनाम किया. आपने मेरे पुत्र आदित्य का भी तिरस्कार किया. इसलिए आपने जो भी कहा है, उसे आप खुद तक ही रखें. हम साफ हैं.'


गांजा नहीं तुलसी उगाते हैं


कंगना रनौत का नाम लिए बिन उद्धव ठाकरे ने कहा, 'न्याय के लिए चिल्लाने वालों ने मुंबई पुलिस पर आरोप लगाए. मुंबई को पीओके बताया. ऐसी तस्वीर पेश कर रहे हैं जैसे हर जगह ड्रग एडिक्ट है. हम गांजा नहीं तुलसी उगाते हैं. गांजे के खेत आपके राज्य में हैं.' उद्वव ठाकरे ने आगे कहा, 'लोग यहां रोजगार के लिए आते हैं और मुंबई को बदनाम करते हैं. वो कहते हैं कि मुंबई पीओके बन गया. तो यह प्रधानमंत्री का अपमान है क्योंकि उन्होंने कहा था कि पीओके को भारत में मिलाएंगे. छह साल हो गए..इसलिए यह उनकी विफलता है.'


मुंबई पुलिस पर गर्व है


उन्होंने कहा, "मुझे अपनी मुंबई पुलिस पर गर्व है. जिस पुलिस ने एक आतंकवादी को जिंदा पकड़ा है, वह एकमात्र पुलिस है. " उन्होंने 26/11 आतंकवादी अजमल कसाब को पकड़ने और ट्रायल के संदर्भ में ये बात कही. बता दें कि जून में सुशांत सिंह राजपूत के मौत के बाद से ही उद्धव ठाकरे की सरकार कंगना रनौत और बीजेपी समर्थकों के निशाने पर है.


NSA डोभाल बोले- दूसरे की इच्छा पर नहीं, खतरा देखकर लड़ेंगे युद्ध, सरकार की सफाई- बयान चीन के खिलाफ नहीं


Bihar Polls: CM नीतीश सिर्फ अपने प्रत्याशियों को जिताने की कर रहे अपील, क्या ढीली पड़ गई है गठबंधन की गांठ?