महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव: उद्धव ठाकरे के पास है इतने करोड़ की संपत्ति, पर नहीं है कोई कार
विधान परिषद चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के साथ ही उद्धव ठाकरे की संपत्ति का खुलासा हो गया है. उद्धव ठाकरे के पास 143 करोड़ की चल-अचल संपत्ति है. किन्तु इतने अमीर होते हुए भी उनके पास अपनी खुद की कार नहीं है.
मुंबई: महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव के उम्मीदवार के तौर पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उधव ठाकरे ने आज अपनी चल अचल संपत्ति घोषित की जिसमें उन्होंने बताया कि उनके पास कोई कार नहीं है. उद्धव ठाकरे ने अपने हलफनामा में चल अचल संपत्ति की कीमत करीब 143 करोड़ की घोषित की है कुछ हिस्सेदारी उनकी खुद की है और कुछ उनकी पत्नी रश्मि ठाकरे की है.
बांद्रा के मातोश्री बंगले की कीमत में 75 फ़ीसदी की हिस्सेदारी उन्होंने अपनी खुद की दिखाई है इसी तरह से महाराष्ट्र में खुद के नाम की कुछ अचल संपत्तियों का भी ब्यौरा दिया गया है. जिसमें खेती की जमीन है , फॉर्म हाउस और जमीनें हैं. उन्होंने कुछ कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी दिखाई है.
उद्धव ठाकरे ने अपनी सोर्स ऑफ इनकम के बारे में जानकारी देते हुए कहा है कि उन्हें जो सैलरी मिलती है, उनके बैंक में जो पैसे जमा हैं उसके इंटरेस्ट और उनके पास जो शेयर हैं उनकी कमाई का जरिया हैं.
उद्धव ठाकरे ने अपने हलफनामे में अपने ऊपर 23 आपराधिक मामले भी बताए हैं जिसमें से ज्यादातर खत्म हो चुके हैं और उस पर से उनका नाम हट चुका है. बाकी जो भी और मामले बचे हैं वह छोटे-मोटे मामले हैं.
प्रवासियों की घर वापसी : गृह मंत्रालय ने रेलवे से रोज़ाना 100 श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाने को कहा PM-CM बैठक : ममता ने कहा- राज्यों को मिले लॉकडाउन पर फ़ैसले का अधिकार,संघीय ढांचे का हो सम्मान