Maharashtra Politics: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने बीते दिनों महाराष्ट्र के मलकापुर में एक विशाल जनसभा में जनता को संबोधित किया. इस सभा में उनके निशाने पर महाराष्ट्र की महाअघाड़ी गठबंधन रहा. उन्होंने इस गठबंधन पर सवाल उठाते हुए सवाल दागा कि क्या शिवसेना वाकई में सेक्युलर है? 


असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि कांग्रेस से राहुल गांधी और एनसीपी के शरद पवार ने शिवसेना के उद्धव ठाकरे से कहा, आप सेक्युलर हो इसलिए आप इस सरकार में मुख्यमंत्री बन जाओ. उन्होंने जनसभा में मौजूद जनता से पूछा कि क्या कोई मुझे यहां बता सकता है कि क्या वाकई में उद्धव ठाकरे और शिवसेना सेक्युलर है. अगर नहीं तो फिर कुछ सरकारी मुसलमान उद्धव के सीएम बनने से क्यों खुश हो रहे हैं. यह तो ठीक ऐसा है कि जैसे मैं नहीं तो मेरा भाई मरद है. 


एक भी मुस्लिम सांसद नहीं होने को लेकर साधा निशाना
इसी जनसभा में बोलते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी के अमेरिका दौरे पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पीएम अमरिका गए वो देश के प्रधानमंत्री हैं और उनके विदेशी दौरे पर मैं उन पर निशाना नहीं साधुंगा, लेकिन वहां पर उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि देश में भेदभाव नहीं है जोकि गलत बात है. ओवैसी ने कहा, पीएम साहब, आपकी पार्टी में 306 सांसद हैं लेकिन उनमें एक भी मुस्लिम नहीं है.


आपकी कैबिनेट में एक भी मुस्लिम मिनिस्टर नहीं है, क्या ये भेदभाव नहीं है? उन्होंने कहा, आपने माइनरिटी वेलफेयर फंड को 40 फीसदी कम कर दिया क्या यह भेदभाव नहीं है. अगर यह भेदभाव नहीं है तो आखिर भेदभाव क्या है. इसके अलावा ओवैसी ने मणिपुर में हो रही हिंसा को लेकर भी सरकार पर तंज कसा. उन्होंने कहा, मणिपुर में 300 चर्च जला दिए गये जिसको लेकर सरकार ने कुछ नहीं किया, क्या यह देश की जनता के साथ भेदभाव नहीं है.


Threat To Salman Khan: 'हम सलमान को जरूर मारेंगे', गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने फिर दी धमकी, कहा- भाई से माफी नहीं मांगी