मुंबई: देश में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा देखा जा रहा है. महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है. स्वास्थ्य सेवाओं को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए सरकार की ओर से भी कई तरह के प्रयास देखने को मिल रहे हैं. वहीं अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए सीएम उद्धव ठाकरे की ओर से कोई फैसला लिया जा सकता है.
ऑक्सीजन की किल्लत को दूर करने के लिए अब जिला स्तर पर सरकारी अस्पतालों में नए ऑक्सीजन प्लांट तैयार करने को लेकर सीएम फैसला ले सकते हैं. महाराष्ट्र में ऑक्सीजन सप्लाई की जिम्मेदारी एफडीए के पास है.
इस मामले को लेकर एफडीए कमिश्नर ने कहा कि महाराष्ट्र में 1250 मेट्रिक टन ऑक्सीजन का उत्पादन हो रहा है और आज की डिमांड 1450 मैट्रिक टन की है. इस कमी को दूर करने के लिए पड़ोसी राज्यों की मदद ली जा रही है.
वहीं जेएसडब्ल्यू स्टील प्लांट से भी ऑक्सीजन महाराष्ट्र में उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कंपनी के मैनेजमेंट से बात की है. एफडीए कमिश्नर ने कहा है कि फिलहाल ऑक्सीजन का यूज कंट्रोल में करने की जरूरत है.
यह भी पढ़ें:
Coronavirus India: हर दिन अपना ही रिकॉर्ड तोड़ रहा कोरोना, इन 10 राज्यों से सामने आए कोविड के 81% नए मामले