Chandrakant Patil On Rashmi Thackeray: महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) की पत्नी रश्मि ठाकरे (Rashmi Thackeray) की तुलना राबड़ी देवी (Rabri Devi) से किए जाने के बाद प्रदेश की राजनीति गरमा गई है. इस मामले को लेकर पक्ष और विपक्ष दोनों एक दूसरे के खिलाफ हमलावर हैं. वहीं इस मामले को लेकर महाराष्ट्र बीजेपी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल (Chandrakant Patil) ने अपनी बात रखी है.
इस मुद्दे को लेकर जब चंद्रकांत पाटिल से पूछा गया कि क्या शिवसेना रश्मी ठाकरे के सहारे सरकार चलना चाहती है? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि मालूम नहीं, इस प्रश्न उत्तर उद्धव ठाकरे से ही पूछा जाना चाहिए. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह सवाल उद्धव ठाकरे से ही करना चाहिए कि क्या आपको लगता है कि आपकी बिगड़ती सेहत को देखते हुए रश्मि ठाकरे को मुख्यमंत्री बनाना चाहिए?
उन्होंने कहा कि मैं पूछना चाहता हूं कि राबड़ी देवी कोई गाली है क्या? राबड़ी देवी नाम की महिला बिहार की मुख्यमंत्री थीं. लालू यादव जब जेल में गए तो उन्हें ऐसा लगा कि अपने परिवार से ही कोई मुख्यमंत्री बनना चाहिए इसीलिए राबड़ी देवी मुख्यमंत्री बनीं.
उन्होंने कहा कि मैंने प्रदेश अध्यक्ष के नाते अपने सोशल मीडिया हेड को समझाया कि किसी भी महिला के प्रति बयान देने से पहले बहुत सोच समझकर बोलना चाहिए. लेकिन, ये जो पूरा खेल चल रहा है कि हम सरकार "वर्षा" से नहीं "मातोश्री" से चलाएंगे. पूरे दो साल में हम मंत्रालय में नहीं आएंगे. ये जो मनमानी चल रही है उसपर कौन बोलेगा?
उन्होंने कहा कि ऐसे में अगर कोई कार्यकर्ता रियेक्ट करता है और राबड़ी बोलता है तो क्या गलत है? उन्होंने कहा कि राबड़ी देवी कोई "राक्षसनी" का नाम तो है नहीं जो न लिया जाए. ऐसा करके आप हमें दिशा दे रहे हैं कि अगर हमारी सत्ता है तो हम भी अपने विरोधी लोगों को इस तरीके से ट्रीट करेंगे.
चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि रश्मि ठाकरे के मुख्यमंत्री बनने की बात हमारे सोशल मीडिया हेड जितेन गजारिया ने अपने मन से नहीं कहा. उन्होंने कहा कि सबसे पहले उन्हीं के मंत्री अब्दुल सत्तार ने यह बात कही थी. हालांकि इस दौरान उन्होंने जोड़ा कि मैं किसी भी महिला के खिलाफ बयान का समर्थन नहीं कर रहा हूं.
Corona की तीसरी लहर का कब आएगा पीक? जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट
Jammu Kashmir Snowfall: जोजिला में बर्फ हटाने का काम शुरू, लोगों ने की बीआरओ की तारीफ