महाराष्ट्र: कल शपथ ले सकते हैं उद्धव ठाकरे, जयंत पाटिल और बाला साहेब थोराट बनेंगे डिप्टी सीएम- सूत्र
आज सुप्रीम कोर्ट ने फ्लोर टेस्ट का आदेश दिया था. कल होने वाले इस फ्लोर टेस्ट से पहले ही महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और डिप्टी सीएम अजित पवार ने इस्तीफा दे दिया.
मुंबई: महाराष्ट्र की सियासत में घटनाक्रम बेहद तेजी से बदल रहा है. आज सुप्रीम कोर्ट ने फ्लोर टेस्ट का आदेश दिया था, कल होने वाले इस फ्लोर टेस्ट से पहले ही महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और डिप्टी सीएम अजित पवार ने इस्तीफा दे दिया है.
इस बीच बड़ी खबर सामने आई है कि उद्धव ठाकरे कल मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले सकते हैं. एनसीपी के जयंत पाटिल और कांग्रेस के बालासाहेब थोराट उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. ठाकरे को आज शाम गठबंधन का नेता चुना जाएगा.
जानकारी के मुताबिक विधायकों के समर्थन का पत्र राज्यपाल को दिया जाएगा, इसी के आधार पर राज्यपाल उद्धव ठाकरे और बाकी दोनों नेताओं के शपथ दिला सकते हैं. इसके साथ ही खबर ही कल विधानसभा का सत्र बुलाकर महा विकास अघाड़ी से बहुमत साबित करने के लिए कहा जा सकता है. बता दें कि आज ही डिप्टी सीएम के तौर पर अजित पवार और सीएम के तौर पर देवेंद्र फडणवीस ने इस्तीफे का एलान किया था.
देवेंद्र फडणवीस ने बीजेपी-शिवसेना पर साधा निशाना महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से देवेंद्र फडणवीस ने इस्तीफे का एलान किया है. इससे ठीक कुछ मिनट पहले एनसीपी के बागी नेता अजित पवार ने उप-मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने कहा, ''हम विधानसभा चुनाव में शिवसेना के साथ लड़े और बीजेपी-शिवसेना को बहुमत मिला. हमारा स्ट्राइक रेट अच्छा था.''
फडणवीस ने कहा कि चुनाव से पहले शिवसेना के साथ मुख्यमंत्री पद को लेकर कोई बातचीत नहीं हुई थी. उन्होंने कहा कि जो तय ही नहीं था वह मांग की गई, शिवसेना ने यहां तक कह दिया कि हमारे रास्ते खुले हैं. यहां ध्यान रहे कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी-शिवसेना दोनों साथ चुनाव लड़ी थी.
देवेंद्र फडणवीस ने कहा, ''तीन अलग अलग विचारधारा की पार्टियां, जिनकी विचारधारा का आपस में कोई तालमेल नहीं. ये तीनों दल जब कॉमन मिनिमम प्रोग्राम तय कर रहे थे तब उनके पास एक की कॉमन मिनिमम प्रोग्राम था कि बीजेपी को सत्ता से बाहर रखना.'' उन्होंने कहा कि अजित पवार के इस्तीफे के बाद हमारे पास बहुमत नहीं है. बीजेपी ने पहले ही कहा कि हम किसी तरह की हॉर्स ट्रेडिंग नहीं करेंगे. हमने तय किया है कि हम भी इस्तीफा देंगे.