Maharashtra Political Crisis: ठाकरे की बैठक में पहुंचे मात्र 13 विधायक, संजय राउत का दावा- एकनाथ शिंदे गुट के MLA संपर्क में, संख्या भी बताई
Uddhav Thackeray Meetings: महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने विधायकों के साथ बैठक की. इस बैठक में मात्र 13 विधायक ही पहुंचे.
![Maharashtra Political Crisis: ठाकरे की बैठक में पहुंचे मात्र 13 विधायक, संजय राउत का दावा- एकनाथ शिंदे गुट के MLA संपर्क में, संख्या भी बताई Uddhav Thackeray Meetings: Shiv Sena leader Sanjay Raut says 21 mlas from Eknath Shinde camp are in touch with us Maharashtra Political Crisis: ठाकरे की बैठक में पहुंचे मात्र 13 विधायक, संजय राउत का दावा- एकनाथ शिंदे गुट के MLA संपर्क में, संख्या भी बताई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/23/813d22854eead089ed3f40d0b3472275_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने विधायकों के साथ बैठक की. इस बैठक में मात्र 13 विधायक ही पहुंचे. इसके बाद उद्धव ठाकरे के करीब और सांसद संजय राउत ने दावा किया कि बागी नेता एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) गुट में शामिल 21 विधायक उनके संपर्क में हैं. जब भी मौका मिलेगा गठबंधन सरकार बहुमत साबित करेगी. संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा कि जल्द ही उद्धव ठाकरे वर्षा बंगला (Varsha Bungalow) लौटेंगे. बता दें कि उद्धव ठाकरे ने बुधवार को सरकारी आवास वर्षा छोड़ दिया था और मातोश्री शिफ्ट हो गए थे.
उद्धव ठाकरे की बैठक से पहले शिवसेना के तीन और विधायक बृहस्पतिवार को कैबिनेट मंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले बागी खेमे में शामिल होने के लिए असम की राजधानी गुवाहाटी पहुंचे.
बुधवार शाम महाराष्ट्र के मंत्री गुलाबराव पाटिल सहित चार विधायक गुवाहाटी के लिए रवाना हुए थे. सूत्रों ने बताया कि शिंदे अपने साथ मौजूद विधायकों से सलाह मशविरा करेंगे और फिर तय करेंगे कि मुंबई कब लौटना है. बुधवार को गुवाहाटी पहुंचने के बाद शिंदे ने कुछ निर्दलीय विधायकों समेत 46 विधायकों के समर्थन का दावा किया था.
उन्होंने महाराष्ट्र विधानसभा के उपाध्यक्ष को एक पत्र लिखा था, जिस पर शिवसेना के 35 विधायकों ने हस्ताक्षर किए थे. इसमें सुनील प्रभु की जगह भरत गोगावले को शिवसेना विधायक दल का मुख्य सचेतक बनाया गया था. शिवसेना के कुल 55 विधायक हैं. इनमें से ज्यादातर बागी हो चुके हैं.
शिंदे ने कहा है कि एमवीए गठबंधन में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) और कांग्रेस मजबूत जबकि सरकार का नेतृत्व करने वाली शिवसेना (Shiv Sena) और उसके कार्यकर्ता कमजोर हो रहे हैं.
उद्धव ठाकरे की अब नहीं बचेगी कुर्सी! लेकिन इन तीन विकल्पों से तय होगा महाराष्ट्र सरकार का भविष्य
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)