Uddhav Thackeray Meets Arvind Kejriwal: उद्धव ठाकरे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान से शुक्रवार (24 फरवरी) को मुलाकात करेंगे. ठाकरे ने दोनों नेताओं को मुंबई वाले अपने घर पर चाय पर बुलाया हैं. इसमें 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा हो सकती है.


मीटिंग में बात होगी कि कैसे सभी विपक्षी पार्टियों को एकसाथ लाया जाए. सूत्रों ने बताया कि इस बैठक में कांग्रेस को साथ लेकर कैसे गठबंधन को मजबूत किया जा सकता है, इस पर भी चर्चा होने की उम्मीद है इसे इसलिए अहम माना जा रहा है क्योंकि कि मार्च महीने के आखिर में ठाकरे विपक्षी नेताओं की एक बड़ी सभा मुंबई में आयोजित करने की तैयारी में हैं.


अरविंद केजरीवाल की तैयारी
सीएम अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (AAP) की राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिलने के बाद कई राज्यों पर नजर है. इसका लेकर केजरीवाल कर्नाटक, छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश सहित कई प्रदेश के दौरे पर जाएंगे. 


केजरीवाल इसी साल 4 मार्च को कर्नाटक, 5 मार्च को छत्तीसगढ़, 13 मार्च को राजस्थान और 14 मार्च को मध्य प्रदेश जाएंगे. बता दें कि इन राज्यों में इसी साल विधानसभा चुनाव होना है. इसे 2024 को लोकसभा चुनाव को देखते हुए काफी अहम माना जा रहा है. वैसे छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस की तो कर्नाटक और मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार है. 


लगातार हो रही है कोशिश
साल 2024 के होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी नेता एकजुटता की कोशिश कर रहे हैं. हाल ही में तेलंगाना के सीएम केसीआर की बुलाई गई रैली में भी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित कई नेता गए थे. इससे पहले बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी विपक्षी नेताओं से मिले थे. उन्होंने भी इसका कारण बीजेपी के खिलाफ सभी को एक साथ करना बताया था. इन सबके बाद से ही चर्चा शुरू होने लगी कि क्या बीजेपी के खिलाफ सभी एकसाथ होंगे. 


ये भी पढ़ें- लोकसभा 2024 : तो क्या राहुल गांधी नहीं प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खरगे होंगे?