पुणे: मुख्यमंत्री बनने के बाद उद्धव ठाकरे पहली बार प्रधानंमत्री नरेंद्र मोदी से मिले. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार शाम को पुणे हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया. इसके बाद दोनों नेता एक कार्यक्रम में भी शामिल हुए. इस कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद थे.
बीजेपी ने नाता तोड़ने के बाद मोदी-उद्धव की पहली मुलाकात
बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री पद को लेकर बीजेपी और शिवसेना का गठबंधन टूट गया था. ठाकरे की चरफ से बीजेपी से रिश्ता खत्म करने और कांग्रेस और एनसीपी के समर्थन से महाराष्ट्र में शिवसेना की अगुवाई वाली सरकार का गठन करने के बाद दोनों नेताओं की यह पहली मुलाकात थी.
मुसकुराते हुए नज़र आए सभी नेता
प्रधानमंत्री मोदी पुणे में हो रहे पुलिस महानिदेशकों और महानिरीक्षकों के राष्ट्रीय सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे थे. राज्य सरकार के अधिकारियों के अनुसार प्रधानमंत्री की अगवानी करने के बाद ठाकरे मुम्बई रवाना हो गए. केंद्रीय मंत्री अमित शाह, महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी और बीजेपी नेता देवेंद्र फड़णवीस ने भी हवाई अड्डे पर मोदी का अभिवादन किया. इस दौरान सभी नेता मुसकुराते हुए नज़र आए.
यह भी पढ़ें-
जलाई गई उन्नाव गैंगरेप पीड़िता की सफदरजंग अस्पताल में मौत, कल भाई से कहा था- दोषियों को छोड़ना नहीं
जानें- उन्नाव की ‘बहादुर बेटी’ के साथ क्या हुआ था, दरिंदों ने कैसे उसे अपना शिकार बनाया
ABP न्यूज़ EXCLUSIVE: क्या फांसी से बच जाएंगे निर्भया के गुनहगार?
PM मोदी का एलान- बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्र इस कंटेस्ट को जीतकर उनसे मिल सकते हैं