'कुछ भी अनाप-शनाप बोलते हैं उद्धव, सत्ता जाने के बाद से...', उद्धव ठाकरे पर कसा नरायण राणे ने तंज
Ram Mandir Inauguration: उद्धव ठाकरे ने राम मंदिर के मुद्दे पर गृह मंत्री अमित शाह पर तंज कसते हुए लिखा था कि क्या राम लला बीजेपी की प्रापर्टी है.
Maharashtra Politics: केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर राम मंदिर वाले बयान को लेकर निशाना साधा. उन्होंने कहा," उद्धव ठाकरे पाग़ल हो गए हैं वो कुछ भी अनाप शनाप बोलते हैं." मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए नारायण राणे ने कहा कि, 'उद्धव पागल हो गए हैं वो कुछ भी अनाप शनाप बोलते हैं. राम मंदिर का निर्माण किसने किया यह जनता को मालूम है. सत्ता गंवाने के बाद उद्धव ठाकरे पगला गए हैं.'
दअरसल उद्धव ठाकरे ने राम मंदिर के मुद्दे पर ट्वीट करते हुए लिखा था कि,'हमारे गृहमंत्री कहते है की, रामलला का दर्शन फ्री करा देंगे. क्या रामलला आपकी प्रॉपर्टी है? हमारा हिंदुत्व मुंह में राम हाथ को काम देनेवाला है. हमें गुजरात की मजबूती से परेशानी नहीं है. पर क्या सिर्फ गुजरात मजबूत होगा, तोही देश मजबूत होगा. बाकी राज्य मजबूत होंगे तो देश मजबूत नहीं होगा?'
कांग्रेस हारने के लिए तैयार
नारायण राणे यहीं नहीं रुके उन्होंने कांग्रेस पर भी हमला बोलते हुए ये कहा कि, 28 दिसंबर को नागपुर में कांग्रेस बड़ी रैली कर रही है और 2024 के चुनाव प्रचार का आगाज कर रही है . "तैयार हैं हम" का नारा दिया गया है. कांग्रेस हारने के लिए तैयार है और उनकी सभा से कोई फर्क नहीं पड़ेगा. कांग्रेस का कोई जनाधार नहीं बचा है इस बार भी कांग्रेस को और उद्धव ठाकरे की शिवसेना को मुंह की खानी पड़ेगी.
केंद्रीय मंत्रियों के कार्यक्रम में उद्धव पर निशाना
दरअसल, भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित रंग शारदा ऑडिटोरियम में बीजेपी द्वारा अटल महाकुंभ का आयोजन था. इस अवसर पर मथुरा से बीजेपी सांसद हेमा मालिनी को अटल सम्मान से सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, नारायण राणे, मुंबई बीजेपी अध्यक्ष आशीष शेलार सहित मराठी और भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के कई कलाकार मौजूद थे. इसी कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने उद्धव ठाकरे और कांग्रेस पर निशाना साधा.
पैसे देकर किए गये सर्वे पर नहीं करते विश्वास
इंडिया गठबंधन और सर्वे को लेकर नारायण राणे ने कहा कि, कौन इंडिया गठबंधन? हमारा भी सर्वे हुआ है. हम 100 फीसदी जीतने वाले है. पैसे देकर कराए गए सर्वे पर हमारा विश्वास नहीं है.
ये भी पढ़ें: Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए INDIA में आसान नहीं CONG की राह, सपा-RJD ने रखी ये शर्त, क्या मानेगी कांग्रेस?