Uddhav Thackeray News: कोविड टास्क फोर्स की बैठक में शामिल हुए सीएम ठाकरे, ओमिक्रोन के बीच आज नए प्रतिबंध लगा सकती है सरकार
Uddhav Thackeray News: कोरोना के बढ़ते ख़तरे के बीच राज्य सरकार नए प्रतिबंध लगा सकती है. आज क्रिसमस,नए साल और शादियों में लोगों की उपस्थित को लेकर भी गाइडलाइन्स जारी की जा सकती हैं.

Uddhav Thackeray News: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की सेहत कुछ समय से खराब चल रही है. वह काफी दिनों से किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में भी नहीं दिखे. उनकी सेहत को लेकर पिछले कई दिनों से महाराष्ट्र की राजनीति में सियासत हो रही है, लेकिन खराब सेहत के बीच सीएम उद्धव ठाकरे फिर सक्रिय हो गए हैं. कल सीएम ठाकरे ने कोरोना वायरस के खतरनाक ओमिक्रोन वेरिएंट के मामले बढ़ने के बीच कोविड टास्क फोर्स की बैठक की और तैयारियों का जायजा लिया.
कोविड टास्क फोर्स की बैठक के बाद कोरोना के बढ़ते ख़तरे के बीच राज्य सरकार नए प्रतिबंध लगा सकती है. आज क्रिसमस,नए साल और शादियों में लोगों की उपस्थित को लेकर भी गाइडलाइन्स जारी की जा सकती हैं. साथ ही राज्य में आज से नाइट कर्फ्यू की वापसी हो सकती.
महाराष्ट्र में ओमिक्रोन से 88 लोग संक्रमित
बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के ओमिक्रोन वेरिएंट के 23 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में इस वेरिएंट से संक्रमित पाए गए लोगों की संख्या बढ़कर 88 हो गई है. बड़ी बात यह है कि बृहस्पतिवार को किसी एक दिन में इस तरह के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं. इन मामलों में से 13 पुणे जिले से, पांच मुंबई से, दो उस्मानाबाद से और एक-एक ठाणे, नागपुर तथा मीरा भायंदर से सामने आया है.
ठाकरे की सेहत पर क्यों हो रही थी सियासत
दरअसर महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि अगर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे इतने स्वस्थ नहीं हैं कि राज्य विधानमंडल के शीतकालीन सत्र में शामिल हो सकें तो उन्हें अपनी जिम्मेदारी मंत्रिमंडल के किसी अन्य सदस्य को दे देनी चाहिए. इससे पहले बीजेपी विधायक चंद्रकांत पाटिल ने कहा था कि अगर ठाकरे राज्य विधानमंडल के पूरे शीतकालीन सत्र के दौरान अनुपस्थित रहते हैं तो यह स्वीकार्य नहीं होगा.
गौरतलब है कि सर्वाइकल स्पाइन सर्जरी कराने के बाद 61 साल के उद्धव ठाकरे स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं और वह विधानमंडल के शीतकालीन सत्र में सदन में नहीं आए. उनके बेटे और राज्य सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे ने बताया कि उनके पिता ठीक हैं और जब जरूरत होगी तब वह सदन में आएंगे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

