शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी का वादा- एक रुपये में इलाज, 10 रुपये में भरपेट भोजन
शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन ने गुरुवार को कहा कि राज्य में महाराष्ट्र विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार किसानों का कर्ज माफ करेगी और यह सुनिश्चित करेगी कि नौकरियों में 80 फीसदी आरक्षण युवाओं और स्थानीय निवासियों के लिये हो.
मुंबई: शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन ने आज न्यूनतम साझा कार्यक्रम जारी किया. महाराष्ट्र विकास आघाड़ी (एमवीए) गठबंधन ने इसमें किसानों की कर्ज माफी का एलान किया है. साथ ही आगे यह सरकार सुनिश्चित करेगी कि नौकरियों में 80 फीसदी आरक्षण स्थानीय युवाओं को मिले.
राकांपा नेता जयंत पाटिल और नवाब मलिक, शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने यहां एक मीडिया कार्यक्रम में न्यूनतम साझा कार्यक्रम (सीएमपी) की घोषणा की. आज शाम ही उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली सरकार को शपथ ग्रहण होना है. उन्होंने कहा कि सीएमपी में राज्य में किसानों की पूर्ण कर्ज माफी के साथ ही पूरे राज्य में एक रुपये के क्लीनिक खोले जाएंगे जो शुरुआती स्वास्थ्य देखभाल के केंद्र बनेंगे.
विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान शिवसेना ने 10 रुपये में भरपेट खाने का वादा किया था जिसकी खूब चर्चा भी हुई थी. इसे भी न्यूनतम साझा कार्यक्रम में जगह दी गई है. सीएमपी के मुताबिक स्थानीय/मूल निवासी युवाओं को 80 फीसदी नौकरियों की पेशकश के लिये कानून बनाने का भी फैसला किया गया है.
आपको बता दें कि आज आज शाम 6 बजकर 40 मिनट शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. हालांकि, अभी तक ये तय नहीं हो पाया है कि कितने मंत्री सीएम के साथ शपथ लेंगे.
मंत्री पद के लिए कांग्रेस के दो नेताओं के नाम तय, बालासाहेब थोराट और नितिन राउत आज लेंगे शपथ
डिप्टी सीएम बनाए जाने की चर्चा के बीच अजित पवार ने अभी-अभी दिया है ये बड़ा बयान