Rahul Gandhi Disqualified: राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द किए जाने पर उद्धव ठाकरे का पहला बयान, क्या कुछ कहा?
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राहुल गांधी की सदस्यता रद्द किए जाने का विरोध करते हुए कहा कि आज के समय में 'चोर को चोर कहना' हमारे देश में अपराध हो गया है.
Uddhav Thackeray on Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द किए जाने पर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा है कि यह सीधे तौर पर लोकतंत्र की हत्या है. उन्होंने शुक्रवार को कहा, ''राहुल गांधी की उम्मीदवारी रद्द कर दी गई है. चोर को चोर कहना हमारे देश में अपराध हो गया है. चोर-लुटेरे अभी भी आजाद हैं और राहुल गांधी को सजा मिल गई है. यह लोकतंत्र का सीधा मर्डर है. सभी सरकारी तंत्र दबाव में हैं. यह तानाशाही के अंत की शुरुआत है. अब लड़ाई को उचित दिशा देनी होगी.'
राहुल गांधी को सूरत की एक अदालत ने ‘‘मोदी सरनेम’’ संबंधी टिप्पणी को लेकर दर्ज आपराधिक मानहानि के एक मामले में दो साल कारावास की सजा सुनाई थी. इसी के बाद राहुल गांधी की सदस्यता रद्द कर दी गई है. कांग्रेस ने इस फैसले की निंदा करते हुए कहा कि यह सब इसलिए किया गया ताकि राहुल गांधी संसद में सवाल नहीं कर सकें, लेकिन राहुल और कांग्रेस डर कर चुप नहीं रहेंगे.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बताया कि आज शाम पांच बजे कांग्रेस मुख्यालय में वरिष्ठ नेताओं की बैठक बुलाई गई है जिसमें इस लड़ाई को आगे ले जाने की रणनीति तय की जाएगी. वहीं कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट किया, ‘‘हम इस लड़ाई को कानूनी और राजनीतिक रूप से लड़ेंगे.''
हम कानूनी और राजनीतिक दोनों तरह से इस लड़ाई को लड़ेंगे। हम डरने या चुप रहने वाले नहीं हैं। प्रधानमंत्री से जुड़े अडानी महाघोटाले में JPC के बजाय राहुल गांधी को अयोग्य करार दिया गया है। भारतीय लोकतंत्र ओम शांति।
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) March 24, 2023
उन्होंने कहा कि हम धमकी के आगे नहीं झुकेंगे और खामोश नहीं होंगे. प्रधानमंत्री से जुड़े अडानी महाघोटाले में जेपीसी बनाने के बजाय राहुल गांधी को अयोग्य ठहरा दिया गया. भारतीय लोकतंत्र ओम शांति.