नई दिल्ली: महाराष्ट्र में चुनाव बाद साथ आए शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के महाविकास आघाड़ी गठबंधन को लेकर शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे ने बड़ा बयान दिया है. उद्धव ठाकरे ने साफ किया है कि तीनों पार्टियां सिर्फ पांच साल के लिए साथ नहीं आई हैं. अब ये पांच का पहाड़ा चलता रहेगा. कल मुंबई के होटल हयात में महाविकास आघाड़ी के 162 विधायकों को एक साथ संविधान की शपथ दिलाई गई. उद्धव ठाकरे ने इन विधायकों को संबोधित भी किया.
हम आएंगे, हम आए हैं. हमारा रास्ता साफ करो- ठाकरे
हयात होटल में मौजूद महाविकास आघाड़ी के विधायकों के संख्याबल की ओर इशारा करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा, ‘’यह दृश्य देखकर जिनकी आंखें और दिमाग नहीं खुल रहे तो मुझे ऐसा लगता है कि हमारी तीनों पार्टियां और मित्र दल इतने मजबूत हैं कि अगर उनके दिमाग में अंधेरा है तो उस पर प्रकाश डाल देंगे. हममें इतनी ताकत है.’’ उन्होंने यह भी कहा, ‘’हम ऐसा नहीं कहेंगे कि हम आएंगे, हम आए हैं. हमारा रास्ता साफ करो और अगर बीच में अड़ंगा डालने की कोशिश की तो सिर्फ तुमको फांदकर ही नहीं बल्कि और क्या करना है इसके लिए भी हम समर्थ हैं.’’
जितना तोड़ने की कोशिश करोगे, उतना हम एकजुट होंगे- ठाकरे
उद्धव ठाकरे ने चेतावनी भरे लहजे में बीजेपी से कहा, ‘’हमारे ऊपर आने की कोशिश कर रहे हो तो करके ही देख लो, क्योंकि शिवसेना क्या चीज है अगर 25 साल साथ में रहते हुए तुम्हें नहीं पता चला तो इसके लिए भी हमारी तैयारी है. अब हम एक साथ आ गए हैं. जितना हमारे विधायकों की तोड़ने की कोशिश करोगे, उतना हम एकजुट होंगे.’’
उद्धव ठाकरे ने विश्वास जताते हुए कहा कि हम सिर्फ पांच वर्षों के लिए एक साथ नहीं आए बल्कि हमारा पांच का पहाड़ा चलता रहेगा. हम इसकी शुरुआत शिवराय के महाराष्ट्र से कर रहे हैं. सत्ता के लिए जो जरूरी होगा, वह करेंगे. ऐसों को हम महाराष्ट्र की मिट्टी में गाड़ेंगे और शिवराय का भगवा लेकर आगे बढ़ेंगे. महाविकास आघाड़ी की ताकत को हम ऐसा ही जपेंगे.
यह भी पढ़ें-
कैसे बना भारत का संविधान? क्या है विशेषताएं, समझिए हर पहलू, देखिए Hamara Samvidhan
बिग बॉस 13: क्या ग्रैंड फिनाले से पहले ही सलमान खान छोड़ देंगे रिएलिटी शो?
अजित पवार को लेकर बोले शरद पवार- उनके पास व्हिप जारी करने का अधिकार नहीं