मुंबई: महाराष्ट्र का सियासी घटनाक्रम हर पल बदल रहा है. सरकार के सस्पेंस और बदलते सियासी समीकरण के बीच आज बड़ा दिन है. आज शिवसेना के संस्थापक बाला साहेब ठाकरे की पुण्यतिथि है. इस बाला साहेब के बेटे और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे शिवाजी पार्क में बने स्मारक स्थल पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे. उनके साथ पत्नी रश्मि ठाकरे भी मौजूद थी.


बाला साहेब को श्रद्धांजलि देने पहुंचे शिवसेना नेता संजय राउत ने एक बार फिर दोहराया कि महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री शिवसेना की ही बनेगा. संजय राउत ने कहा, ''आज भी बाला साहेब हमारे साथ हैं. यह कोई सामान्य भूमि नहीं है, यह एक ऐसी पवित्र जगह है जो पूरी मानवजाति को, हिंदुत्व को और देश को हमेशा एक संदेश बाला साहेब ने दिया है. अब यही संदेश ये प्रेरणा स्थल देता रहेगा.''


उन्होंने कहा, ''बाला साहेब के लिए हम कुछ भी करेंगे, हमारी सरकार बनेगी. बाला साहेब को उद्धव जी ने जो वचन दिया था कि मुख्यमंत्री शिवसेना का बनेगा, जल्द जो अगला मुख्यमंत्री होगा शिवसेना से वो प्रेरणा स्थल पर आ जाएगा.''


महाराष्ट्र की वर्तमान स्थिति क्या है ?
महाराष्ट्र में किसी भी पार्टी या गठबंधन के सरकार बनाने का दावा पेश नहीं किये जाने के बाद 12 नवंबर को महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया था. शिवसेना ने 21 अक्टूबर को हुए विधानसभा चुनाव में 56 सीटें जीती थी. बीजेपी ने 288 सदस्यीय सदन में सबसे अधिक 105 सीटों पर जीत दर्ज की थी.


कांग्रेस और एनसीपी ने क्रमश: 44 और 54 सीटों पर विजय हासिल की थी. इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के हवाले से कहा गया है कि बीजेपी सरकार बनायेगी. बीजेपी ने शनिवार को यहां अपने पराजित उम्मीदवारों के साथ बैठक की. इसके बाद चंद्रकांत पाटिल ने पत्रकारों को बताया कि फडणवीस ने विश्वास जताया है कि पार्टी सरकार बनाएगी.