Uddhav Thackeray Praise Nitish Kumar: महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की तारीफ की है. शिवसेना के पूर्व पार्षदों की बैठक में उद्धव ठाकरे ने बिहार (Bihar) में हुए परिवर्तन के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का अभिनंदन किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी (BJP) विरोधी पार्टियों से पहले अपने दोस्तों को खत्म करने का काम करती है. ये बात मुझे 2019 में ही समझ आ गई थी इसीलिए मैंने अपना अलग रास्ता चुना. साथ ही उन्होंने कहा कि एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के साथ गए विधायक चुनाव जीतकर नहीं आ सकते. 


गौरतलब है कि नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने बिहार में बीजेपी के साथ गठबंधन तोड़ दिया है. नीतीश कुमार ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि बीजेपी ने सहयोगियों का अपमान किया है और साजिश रचकर जेडीयू को तोड़ने की कोशिश की है. जिसके बाद बिहार में सत्ता परिवर्तन हुआ और नीतीश कुमार ने सीएम पद से इस्तीफा दिया. नीतीश कुमार ने बीजेपी से नाता तोड़ने के बाद महागठबंधन के साथ गठजोड़ किया. बुधवार को नीतीश कुमार ने बिहार के सीएम पद और तेजस्वी यादव ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली है. 


उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर लगाया आरोप


महाराष्ट्र की बात करें तो यहां शिवसेना (Shiv Sena) के कई विधायकों ने एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के नेतृत्व में बगावत की थी जिसके बाद एमवीए सरकार गिर गई थी और उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) को सीएम पद से इस्तीफा देना पड़ा था. एकनाथ शिंदे ने फिर बीजेपी (BJP) के साथ सरकार बनाई थी जिसमें एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री बने और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणनीस डिप्टी सीएम बने थे. उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर आरोप लगाया था कि 2019 में बीजेपी के साथ ढाई-ढाई साल के लिए सीएम पद की बात हुई थी, लेकिन तब उन्होंने अपना वादा नहीं निभाया. इसलिए हमने महा विकास अघाड़ी की सरकार बनाई थी. उन्होंने कहा कि बीजेपी अपने दोस्तों को खत्म करने का काम करती है. 


ये भी पढ़ें- 


Maharashtra Politics: नितिन गडकरी के करीबी चंद्रशेखर बावनकुले बने महाराष्ट्र BJP के अध्यक्ष, आशीष सेलार को मुंबई की जिम्मेदारी


Nitish Kumar On RCP Singh: क्या नीतीश कुमार के कहने पर केंद्रीय मंत्री बने थे आरसीपी सिंह? मुख्यमंत्री ने खुद बताया