Maharashtra Crisis: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के इस्तीफे के बाद बीजेपी की सरकार बननी तय है. इसकी खुशी बीजेपी (BJP) खेमे में साफ देखी जा रही है. राजनीतिक हलचल के बीच देवेंद्र फडणवीस ताज प्रेसिडेंसी होटल पहुंचे, जहां बीजेपी के विधायक ठहरे हैं. यहां उन्होंने मिठाई बांटकर खुशी मनाई. इस मौके पर महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल भी मौजूद रहे. विधायकों ने इस दौरान 'हमारा मुख्यमंत्री कैसा हो, देवेंद्र फडणवीस जैसा हो' के नारे लगाए.
सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय नेतृत्व और फडणवीस के बीच सरकार बनाने का दावा ठोकने को लेकर बातचीत हुई है. बीजेपी राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी की तरफ से सरकार बनाने का निमंत्रण मिलने का इंतज़ार कर रही है.
माना जा रहा है कि फडणवीस ही अगली सरकार के मुखिया होंगे और इस सरकार में शिवसेना के बागी एकनाथ शिंदे उनके डिप्टी होंगे. शिंदे के खेमे के विधायकों को कई महत्वपूर्ण मंत्रालय मिल सकते हैं, इसके लिए फॉर्मूला बीजेपी ने तैयार कर लिया है.
सुप्रीम कोर्ट का इनकार
दरअसल, महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने राज्य विधानभवन के सचिव को कल सुबह 11 बजे ठाकरे का शक्ति परीक्षण कराने को कहा था. इस फैसले को शिवसेना ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी. शीर्ष अदालत ने तीन घंटे से अधिक समय तक सुनवाई करने के बाद रात के करीब 9 बजे अपना फैसला सुनाया. कोर्ट ने फ्लोर टेस्ट पर रोक लगाने से इनकार कर दिया.
इसके फौरन बाद उद्धव ठाकरे ने राज्य की जनता को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने की घोषणा की. साथ ही अपने कार्यकाल के दौरान लिए गए फैसलों का जिक्र किया. इसके साथ ही कांग्रेस और एनसीपी नेतृत्व का धन्यवाद किया.
महाराष्ट्र में सियासी संकट करीब एक हफ्ते पहले तब शुरू हुई थी, जब वरिष्ठ मंत्री एकनाथ शिंदे ने शिवसेना में बगावत कर दी थी. शिंदे के गुट में शिवसेना के 35 से अधिक विधायक शामिल हो गए थे और करीब एक हफ्ते तक गुवाहाटी के होटल में रुकने के बाद बुधवार की रात गोवा पहुंचे.
सियासी हलचल के बीच देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने मंगलवार को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) और बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा (JP Nadda) से मुलाकात की थी. इसी के बाद फडणवीस राज्यपाल से मिले और इसके बाद उन्होंने फ्लोर टेस्ट के लिए आदेश दिए.