Shiv Sena Saamana: स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Mansukh Madaviya) ने कोरोना का हवाला देते हुए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से 'भारत जोड़ो यात्रा' को स्थगित करने का आग्रह किया है. राहुल गांधी ने तो इसके लिए साफतौर से इनकार कर दिया है. वहीं उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले शिवसेना के धड़े ने भी स्वास्थ्य मंत्री के पत्र को लेकर केंद्र सरकार को फटकार लगाई है.
ठाकरे कैंप के राजनीतिक मुखपत्र सामना में एक संपादकीय में कहा गया है कि "स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने सुझाव दिया है कि या तो भारत जोड़ो यात्रा में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें या पैदल मार्च को रोकें. राहुल गांधी ने अपनी भारत जोड़ो यात्रा के 100 दिन पूरे कर लिए हैं और बड़े पैमाने पर जन समर्थन प्राप्त कर रहे हैं. सरकार इसे रोक नहीं पाई है. वहीं अब ऐसा लगता है कि केंद्र सरकार ने 'कोविड -19' वायरस छोड़ा है."
ट्रंप की भारत यात्रा पर उठाए सवाल
सामना में कहा गया, ''भारत जोड़ो यात्रा की भीड़ के कारण कोविड के मामले बढ़ने का डर सही है, लेकिन तीन साल पहले जब कोरोना ने कहर बरपाया, तो आप ही थे, जिन्होंने तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को गुजरात आमंत्रित किया था और लाखों लोगों को गुजरात में इकट्ठा किया था."
'मोदी रोड शो करते हुए मतदान केंद्र पहुंच'
सामना में आगे कहा गया, "चीन में कोरोना ने कहर मचा रखा है, यह सच है लेकिन इसी कालावधि में गुजरात विधानसभा चुनाव संपन्न हुआ और मतदान के दिन आचार संहिता की ऐसी की तैसी करते हुए प्रधानमंत्री मोदी 'रोड शो' करते हुए मतदान केंद्र पहुंचे. इससे पहले भी गुजरात में जगह-जगह मोदी के भव्य 'रोड शो' हुए."
स्वास्थ्य मत्री ने पत्र में क्या कहा?
इससे पहले, मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर पार्टी की 'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान कोविड-19 दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करने को कहा था. स्वास्थ्य मंत्री ने पत्र में कहा, "राजस्थान में चल रही भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कोविड दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करें. मास्क-सैनिटाइजर का उपयोग लागू किया जाना चाहिए. केवल टीकाकरण वाले लोगों को ही भाग लेना चाहिए."
ये भी पढ़ें- PM Modi Meeting: कोरोना के बढ़ते खतरे को लेकर पीएम मोदी की हाई लेवल मीटिंग शुरू, तैयारियों की होगी समीक्षा