Saamnaa On PM Modi Mumbai Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (19 जनवरी) मुंबई के दौरे पर रहेंगे. यहां प्रधानमंत्री 38,800 करोड़ की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. साथ ही मुंबई में पीएम मोदी का रोड शो भी प्रस्तावित है. पीएम मोदी के स्वागत में पूरे मुंबई शहर में पोस्टर लगाए गए हैं. पीएम के दौरे पर शिवसेना के उद्धव गुट ने मुखपत्र सामना में प्रधानमंत्री का स्वागत तो किया है लेकिन साथ ही बीजेपी पर तंज भी कसा है.


सामना ने अपने संपादकीय में लिखा, "प्रधानमंत्री का स्वागत है, लेकिन यह सवाल भी है कि भाजपा को कब से मुंबई के भविष्य और भाग्योदय की चिंता होने लगी. यह प्रचार किया गया है कि प्रधानमंत्री आएंगे और मुंबई का कायापलट कर देंगे. मुंबई के आर्थिक और औद्योगिक महत्व को कम करके केंद्र ने ये कायापलट जारी रखा है. सवा दो लाख करोड़ के प्रोजेक्ट महाराष्ट्र से हाईजैक कर लिए गए. यह मुंबई पर आर्थिक चोट है."


ये कैसा भाग्योदय?
सामना में आगे पूछा गया कि कहा जा रहा है मुंबई का भाग्योदय होने वाला है. लाखों करोड़ के प्रोजेक्ट हटाकर महाराष्ट्र के लाखों बेरोजगारों के मुंह से निवाला छीन लिया गया. क्या इसे ही मुंबई-महाराष्ट्र का भाग्योदय कहा जाए?


मुंबई के भगोदय की शुरुआत यूनिवर्सिटी की दीवार गिराए जाने के साथ हुई. मुंबई में एक अहम स्ट्रक्चर पर हथौड़ा चलाया जा रहा है. हालांकि, हमारे प्रधानमंत्री का स्वागत है, यह 'समान' की प्रस्तावना से नहीं निकाला गया है.


शिंदे गुट को बताया मेंढक
प्रधानमंत्री के दौरे पर लगाए गए पोस्टरों पर निशाना साधते हुए सामना में शिंदे गुट की तुलना मेंढक से की गई है. सामना ने लिखा, पीएम के स्वागत में बीजेपी ने पूरी मुंबई में झंडे गाड़ दिए. शिंदे गुट ने भी इसमें अपना वजूद दिखाने की कोशिश की लेकिन बीजेपी इस गुट को निगल गई है. जैसे मगरमच्छ एक मेंढक को निगल जाता है. 


सामना में शिंदे गुट से सवाल किया गया है कि बीजेपी नेताओं के कटआउट बालासाहेब से भी बड़े हैं. खुद को बालासाहेब की शिवसेना कहने वाले शिंदे इस पर चुप क्यों बैठे हैं.


शिवसेना के कामों का ही लोकार्पण
शिवसेना के किए कामों का ही मुंबई में प्रधानमंत्री जिन विकास परियोजनाओं का भूमिपूजन, लोकार्पण आदि करने जा रहे हैं, उनमें से ज्यादातर परियोजनाएं तब आगे बढ़ीं, जब महानगरपालिका में शिवसेना की सत्ता थी. कहा गया कि शिवसेना के द्वारा कराए गए कामों का ही उद्घाटन करने प्रधानमंत्री मुंबई आ रहे है. भाजपा भले ही श्रेय लेने की कोशिश करे, लेकिन जनता सब जानती है. लेख में भांडुप के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का जिक्र करते हुए कहा गया कि इसका वादा शिवसेना ने किया था और 2017 में ही इसे पूरा करने के लिए 150 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया था.


यह भी पढ़ें


Maharashtra News: आज महाराष्ट्र दौरे पर PM मोदी, सुरक्षा के तगड़े इंतजाम, कार्यक्रम स्थल के पास इन गतिविधियों पर रहेगी पाबंदी