Uddhav Thackeray on BJP Candidates List 2024: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की ओर से शनिवार (2 मार्च) को लोकसभा चुनाव के लिए 195 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की गई. शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने बीजेपी की इस लिस्ट की आलोचना करते की. उन्होंने इस लिस्ट में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जैसे वरिष्ठ नेताओं का नाम नहीं होने पर आश्चर्य जताया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी और पीएम मोदी का नाम लिए बगैर तंज कसते हुए कहा, "विपक्षी दलों को खत्म करने की राजनीति चल नहीं पाएगी. जुमला का नाम बदलकर गारंटी कर दिया जाना चाहिए."


शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा, "बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है. यह आश्चर्य की बात है कि दिग्गज नेता और पार्टी के वफादार नितिन गडकरी को नाम बीजेपी की सूची में नहीं थी, लेकिन मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों का सामना कर चुके कृपाशंकर सिंह का नाम इस लिस्ट में शामिल है."


उद्धव ठाकरे ने गडकरी के काम को याद किया 


उद्धव ठाकरे ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ किए गए काम को याद किया, जिन्होंने शिवसेना के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे की ओर से शुरू की गई परियोजना मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे को तेजी से पूरा करने में सहयोग दिया था.


बीजेपी ने कृपाशंकर सिंह को उत्तर प्रदेश की जौनपुर सीट से उम्मीदवार बनाया है. वे मुंबई इकाई के प्रमुख और गृह राज्य मंत्री रह चुके हैं. जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को एनडीए सरकार की ओर से निरस्त किए जाने के मुद्दे पर कांग्रेस के रुख पर असहमति जताते हुए उन्होंने साल 2019 में पार्टी छोड़ दी और फिर साल 2021 में बीजेपी में शामिल हो गए. 


कृपाशंकर सिंह ने उद्धव ठाकरे के दिया जवाब


कृपाशंकर सिंह ने उद्धव ठाकरे की टिप्पणियों को खारिज करते हुए कहा, "मैं ऐसे व्यक्ति की टिप्पणी को गंभीरता से नहीं लेता, जिसकी अपनी कोई राजनीतिक पार्टी नहीं है और जो मुख्यमंत्री के रूप में अपने ढाई साल के कार्यकाल में ढाई दिन के लिए भी कार्यालय नहीं पहुंचे हों."


ये भी पढ़ें: Video: इधर चला में उधर चला... बिहार की राजनीति में बॉलीवुड का तड़का, जानें तेजस्वी यादव ने क्यों गाया ऋतिक रोशन की फिल्म का गाना