Lok Sabha Election: 'प्रधानमंत्री बनने का सपना नहीं देख रहा, लेकिन 2024 में...' लोकसभा चुनाव के लिए उद्धव ठाकरे ने कसी कमर
Maharashtra News: कसबा उपचुनाव में बीजेपी की हार पर उद्धव ठाकरे ने तंज कसा. उन्होंने कहा, "बीजेपी की पारंपरिक सीट पर कांग्रेस ने बड़ी जीत हासिल की है."
![Lok Sabha Election: 'प्रधानमंत्री बनने का सपना नहीं देख रहा, लेकिन 2024 में...' लोकसभा चुनाव के लिए उद्धव ठाकरे ने कसी कमर Uddhav Thackeray said not dreaming of becoming PM but will definitely try to bring change in 2024 Lok Sabha Election: 'प्रधानमंत्री बनने का सपना नहीं देख रहा, लेकिन 2024 में...' लोकसभा चुनाव के लिए उद्धव ठाकरे ने कसी कमर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/08/858aa9f306c7b25604b14680d93edeeb1678280009030607_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uddhav Thackeray On 2024: देश में अगले साल लोकसभा चुनाव होने वाले हैं. आम चुनावों के लिए अभी से सभी दलों ने अपनी-अपनी रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे ने भी कमर कस ली है. महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बुधवार को कहा कि वह देश का प्रधानमंत्री बनने का सपना नहीं देख रहे हैं, लेकिन 2024 में बदलाव लाने की कोशिश जरूर करेंगे. इससे पहले संजय राउत ने कहा था कि उद्धव ठाकरे प्रधानमंत्री पद के लिए सबसे बेहतर चेहरा हैं.
संजय राउत के इस बयान के बाद राजनीतिक हलकों में चर्चा शुरू हो गई थी. उद्धव ठाकरे का बयान उन चर्चाओं पर विराम लगाने के लिए दिया गया है. 2024 में पीएम पद के लिए उद्धव ठाकरे के नाम से जुड़े सवाल पर राउत ने कहा था, "अभी इसकी भविष्यवाणी करना इतना आसान नहीं है. राजनीति में कुछ भी हो सकता है. लेकिन, उद्धव ठाकरे एक बेहतर चेहरा हैं."
'पीएम बनने का सपना नहीं देख रहा'
उन्होंने आगे कहा था, "महाविकास अघाड़ी ने तय किया था कि अगर उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री बनना है तो हम साथ आएंगे और सरकार बनाएंगे. जो आज विपक्ष में प्रमुख चेहरे हैं, उसमें उद्धव ठाकरे का चेहरा कई लोगों के लिए महत्वपूर्ण है." राउत की टिप्पणी पर उद्धव ठाकरे ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "मैं प्रधानमंत्री बनने का सपना नहीं देख रहा हूं, लेकिन 2024 में बदलाव लाने की कोशिश जरूर करूंगा."
उद्धव ठाकरे का बीजेपी पर हमला
कसबा उपचुनाव में बीजेपी की हार को ठाकरे ने बड़ी जीत बताया. उन्होंने कहा, "मुझे खुशी है कि कांग्रेस से रवींद्र धंगेकर विधायक बने हैं." उन्होंने आगे कहा, "कसबा सीट, भारतीय जनता पार्टी की पारंपरिक सीट थी. यहां महा विकास अघडी (एमवीए) के नेतृत्व में कांग्रेस विधायक धंगेकर ने बड़ी जीत हासिल की है." ठाकरे ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, "एक समय था जब कांग्रेस को लगता था कि उन्हें कोई नहीं हरा सकता और अब बीजेपी भी यही सोचती है. लेकिन जल्द ही उनकी सरकार भी गिर जाएगी, उनकी भी हार होगी."
गडकरी ने किया जीत का दावा
वहीं इससे पहले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक बार फिर से सरकार बनाने का दावा किया है. उन्होंने कहा, "हम जीतेंगे और एक बार फिर बीजेपी और राजग महाराष्ट्र और केंद्र दोनों में सरकार बनाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए अच्छे काम के अच्छे परिणाम आएंगे." गडकरी ने कहा, "हमने अपने अच्छे काम से लोगों में विश्वास पैदा किया है, जिसे हम लेकर जाएंगे."
ये भी पढ़ें-14 सीटें और 35 लाख वोटर्स का दांव… वेस्टर्न यूपी में बीजेपी ने खोज लिया ‘खतौली मॉडल’ का काट?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)