मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने संजय राउत के भाई सुनील राउत की नाराजगी की खबरों पर कहा कि उनके पास ऐसी कोई शिकायत नहीं आई है. दरअसल कहा जा रहा है कि सुनील राउत मंत्री न बनाए जाने की वजह से नाराज है. कहा तो ये भी गया कि संजय राउत भी नाराज हैं. हालांकि इसपर संजय राउत ने सफाई देते हुए कहा कि हमने निश्चित किया था, मेरे परिवार से कोई भी मंत्री नही बनेगा. सरकार बनने में हमारा योगदान है, ये बड़ी बात है.


कैबिनेट विस्तार के बाद उद्धव ठाकरे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शपथ लेने वाले मंत्रियों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि शपथ लेने वाले मंत्रियों का विभाग क्या होगा ये कल उन्हें बताया जाएगा. एनसीपी को गृहमंत्रालय दिए जाने पर मु्ख्यमंत्री ने कहा कि हम मिलकर काम करेंगे. इस दौरान ही उद्धव ठाकरे से संजय राउत के भाई की नाराजगी के बारे में सवाल किया गया था. इसपर उन्होंने कहा कि ऐसी कोई शिकायत नहीं आई है.


महाराष्ट्र: शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी गठबंधन में ऑल इज नॉट वेल

वहीं किसानों के मुद्दे पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन किसानों के कर्ज दो लाख से ज्यादा हैं उसके बारे में जल्द ही योजना लागू होगी. शपथ ग्रहण के दौरान राज्यपाल के भड़कने पर ठाकरे ने कहा कि राज्यपाल ने पहले ही नियम के बारे में बताया था. प्रेस कॉन्फ्रेंस के आखिर में सीएम ने सभी को नए साल की शुभकानाएं दीं.


महाराष्ट्र कैबिनेट की पूरी जानकारी


महाराष्ट्र में आज 36 मंत्रियों ने शपथ ली. इससे पहले 28 अक्टूबर को उद्धव ठाकरे के सहित छह मंत्रियों ने शपथ ली थी. यानी महाराष्ट्र कैबिनेट में कुल 43 मंत्री होंगे. आज 36 मंत्रियों में एनसीपी के 10 कैबिनेट और चार राज्य मंत्री, शिवसना के आठ कैबिनेट और चार राज्य मंत्री और कांग्रेस के आठ कैबिनेट और दो राज्य मंत्री शामिल हैं. कुल मिलाकर एनसीपी के 12 कैबिनेट मंत्री और चार राज्य मंत्री हैं. शिवसेना के 10 कैबिनेट मंत्री और चार राज्य मंत्री हैं जबकि कांग्रेस के 10 कैबिनेट और दो राज्य मंत्री हैं.


यह भी देखें