मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने डिजिटल माध्यम से महाराष्ट्र के लोगो को संबोधित करते हुए कहा की मुंबई में रह रहे परप्रांतियों को उनके प्रदेश में भेजने की दिशा में काम जारी है पर ट्रेन सेवा अभी नहीं शुरू होगी. उद्धव ठाकरे ने कहा, ''मैं परप्रांतीय मजदूरों से कहना चाहता हूं कि आपके लिए लगातार चर्चा जारी है पर अभी ट्रेन शुरू नहीं होगी, क्योंकि इससे खतरा बढ़ सकता है. जो हो सकता है वो बात कर रहे हैं. कोटा में हमारे कुछ छात्र हैं, उनके लिए भी लगातार बात चल रही है. रास्ता निकालने की कोशिश जारी है. 3 तारीख के बाद क्या करना है उसे लेकर चर्चा कर रहे हैं. 20 तारीख के बाद हमने कुछ जगहों पर लोगों कल बाहर निकलने दिया है. मुंबई में कुछ लोग बाहर आए, वो नहीं होना चाहिए. वहां खतरा ज्यादा है.''


उद्धव ठाकरे ने अक्षय तृतीया और रमज़ान की शुभकामनाएं दी और कहा, ''सड़क या मस्जिद में नमाज़ अदा ना करें. सभी प्रार्थनास्थल बंद हैं. कुछ लोग पूछ रहे हैं देव कहां है तो जो पुलिस, डॉक्टर हमारे लिए दिन रात काम कर रहे हैं अभी वो देव हैं.

मुंबई पुलिस के 2 कांस्टेबल की मौत पर उद्धव ठाकरे के कहा कि 2 पुलिस कांस्टेबल की मृत्यू हुई है. यह दुख की बात है. उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. मैं बार बार संयम रखने की बात करता हूं, हर जगह कुछ होने पर सबसे पहले लोग पुलिस पर आरोप लगाते हैं. यह पुलिस दिन रात हमारे लिए काम करती है. कोरोना के लिए लड़ते लड़ते उनकी मृत्यु हुई. सरकार की ओर से जो कुछ किया जा सकता है वो हम करेंगे पर वो आदमी तो चला गया. यह सभी अत्यावश्यक सेवाओं से जुड़े लोग बड़े तनाव में काम कर रहे है.


उद्धव ठाकरे ने कोरोना से लड़ाई के बारे में कहा, ''जिस तादाद से कोरोना के मरीजों में जल्द बढ़ोतरी हो रही थी. उसमें कमी आई है. यह संयम का खेल है, इससे जीतने के लिए संयम रखना होगा. कुल मामलों में से 80 फीसदी लोगों में कोई लक्षण नहीं है. केवल 20 फीसदी लोगों में जो मध्यम, गंभीर और अति गंभीर लक्षण है उससे लड़ाई जारी है. लॉकडाउन का असर आप सब पर पड़ा है इसमें कोई दो राय नहीं. मैं कुछ कागज़ लेकर बैठा हूं. हर रोज़ आंकड़े आप टीवी पर देख रहे हैं. हमने कुछ किसी से नहीं छिपाया है. केंद्र की एक टीम मुंबई, पुणे में बैठी हुई है.


उद्धव ठाकरे ने कहा कि कल प्रधानमंत्री मोदी से दोबारा बात होगी. लगातार गृहमंत्री से बात जारी है.हम प्लाज्मा का प्रयोग शुरू कर रहे हैं.मरीज़ न बढ़े इसे लेकर भी प्रयोग शुरू हैं.