Lok Sabha New Speaker: बीजेपी के सांसद ओम बिरला को बुधवार (25 जून, 2024) को ध्वनिमत से लोकसभा अध्यक्ष चुन लिया गया. इसके बाद महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) के सांसद अरविंद सावंत ने बिरला को बधाई देते हुए मणिपुर हिंसा का जिक्र किया. 


अरविंद सावंत ने संसद में कहा, ''मणिपुर का हादसा होता है और आंसू भी नहीं बहते तो बुरा लगता है. किसान आत्महत्या कर रहा है, लेकिन सदन न्याय नहीं दे पा रहा. बेरोजगार घूम रहें हैं, लेकिन कुछ नहीं कहा जाता.''  


वहीं, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष अखिलेश यादव सहित कई अन्य नेताओं ने ओम बिरला को बधाई देते हुए कहा कि उम्मीद है कि हमें बोलने का मौका दिया जाएगा.


राहुल गांधी ने क्या कहा?
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा में कहा, ‘‘मैं आपके दूसरी बार अध्यक्ष चुने जाने पर आपको बधाई देना चाहता हूं. मैं पूरे विपक्ष की ओर से, ‘इंडिया’ गठबंधन की ओर से आपको बधाई देना चाहता हूं.'' 


उन्होंने आगे कहा, ‘‘अध्यक्ष महोदय, यह सदन भारत के लोगों की आवाज का प्रतिनिधित्व करता है और आप उस आवाज के संरक्षक हैं. निस्संदेह, सरकार के पास सत्ता की शक्ति है, लेकिन विपक्ष भी भारत के लोगों की आवाज का प्रतिनिधित्व करता है. आशा है कि आप (ओम बिरला) हमें अपनी आवाज उठाने, भारत के लोगों की आवाज उठाने का मौका मिलेगा.'' 


अखिलेश यादव ने क्या कहा?
अखिलेश यादव ने लोकसभा में कहा कि हमें उम्मीद है कि विपक्ष की आवाज को दबाया नहीं जाएगा और अब कोई निष्कासन नहीं होगा. हम आपके सभी न्यायोचित निर्णयों के साथ खड़े रहेंगे और उम्मीद करते हैं कि केवल विपक्ष को ही नियंत्रण में नहीं रखा जाएगा.


इनपुट भाषा से भी.


ये भी पढ़ें- पहले से जेल में थे अरविंद केजरीवाल, अब किस मामले में हुए गिरफ्तार?